जींद: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जींद के उचाना हलके का दौरा किया. उचाना मंडी में लेबर शेड के नीचे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने बीते दिनों आढ़तियों से मीटिंग करके धान पर आढ़त बढ़ाने की घोषणा की. सीएम ने बहुत बड़ा झूठा वादा आढ़तियों से किया है. इसको सभी आढ़ती समझ भी रहे हैं.
'हरियाणा के सीएम सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धान की परचेज नवंबर में शुरू होती है. उस समय अगली सरकार बन चुकी होगी. जो 10 फसलें एमएसपी पर खरीदने की सीएम ने घोषणा की है. उसमें से जूट, नारियल सहित कई फसलों का हरियाणा के किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में अपराध नॉन स्टॉप बढ़ रहा है. पुलिस और प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. सरकार भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही.
दुष्यंत चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर निशाना: एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने बिना बीरेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा "मैं तो पहले ही कहता था कि उचाना से चुनाव लड़ूंगा. अब उनसे पूछ लो कि वो मैदान छोड़कर भागेंगे की नहीं. वो मेरे पर शक करते थे, लेकिन मुझे अपने ऊपर शक नहीं हुआ. अब मुझे उन पर शक होने लगा है कि मैं मैदान में आया गया. कहीं वो मैदान छोड़ कर ना भाग जाए."