हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत का बीरेंद्र पर निशाना, मैं तो उचाना से मैदान में आ गया, मुझे उन पर भागने का शक - Dushyant Chautala on Birendra Singh - DUSHYANT CHAUTALA ON BIRENDRA SINGH

Dushyant Chautala on Birendra Singh: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जींद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने उचाना विधानसभा सीट को लेकर भी बीरेंद्र सिंह पर तंज कसा.

Dushyant Chautala on Birendra Singh and Uchana Assembly seat Haryana Assembly election 2024
Dushyant Chautala on Birendra Singh and Uchana Assembly seat Haryana Assembly election 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 10, 2024, 9:51 AM IST

जींद: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जींद के उचाना हलके का दौरा किया. उचाना मंडी में लेबर शेड के नीचे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने बीते दिनों आढ़तियों से मीटिंग करके धान पर आढ़त बढ़ाने की घोषणा की. सीएम ने बहुत बड़ा झूठा वादा आढ़तियों से किया है. इसको सभी आढ़ती समझ भी रहे हैं.

'हरियाणा के सीएम सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धान की परचेज नवंबर में शुरू होती है. उस समय अगली सरकार बन चुकी होगी. जो 10 फसलें एमएसपी पर खरीदने की सीएम ने घोषणा की है. उसमें से जूट, नारियल सहित कई फसलों का हरियाणा के किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में अपराध नॉन स्टॉप बढ़ रहा है. पुलिस और प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. सरकार भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही.

दुष्यंत चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर निशाना: एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने बिना बीरेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा "मैं तो पहले ही कहता था कि उचाना से चुनाव लड़ूंगा. अब उनसे पूछ लो कि वो मैदान छोड़कर भागेंगे की नहीं. वो मेरे पर शक करते थे, लेकिन मुझे अपने ऊपर शक नहीं हुआ. अब मुझे उन पर शक होने लगा है कि मैं मैदान में आया गया. कहीं वो मैदान छोड़ कर ना भाग जाए."

ओलंपिक में पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं: हरियाणा के पदक विजेताओं पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों, मनु भाकर, सरबजोत सिंह, नीरज चोपड़ा और अमन को बधाई देता हूं. इन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर हरियाणा का नाम दुनिया में रोशन किया है. ओलंपिक में हरियाणा का योगदान बहुमूल्य रहा है. हरियाणा ने साबित कर दिया कि पहले 33 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक मेडल का हिस्सा थे. अब तो 100 प्रतिशत बने हैं. ये बहुत गर्व की बात है कि देश की आबादी के 2 प्रतिशत वाला प्रदेश ओलंपिक में 100 प्रतिशत मेडल लेकर आता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में नौ पार्टियों के महागठबंधन का कितना पड़ेगा असर, जानें राजनीतिक विश्लेषकों की राय - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर बोले मोहनलाल बड़ौली, 'सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का बटवारा, हाईकमान का होगा फैसला' - Haryana Assembly Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details