नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन ड्यूटी के दौरान 500 जिंदा कारतूस बरामद किए. जानकारी के अनुसार, मोती नगर थाना इलाके में शनिवार रात मोती नगर रेड लाइट पर ट्रैफिक पुलिस अपनी रूटीन ड्यूटी कर रही थी, तभी एक बाइक सवार सामने से आता दिखा. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार को जांच के लिए रोका तो वह मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया.
ट्रैफिक पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने मोती नगर थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. मोती नगर पुलिस ने बाइक पर रखे बैग को खोला तो उसमें अलग-अलग डिब्बों में कारतूस भरा हुआ मिला. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिंदा कारतूस की संख्या 500 के करीब है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. डीसीपी के अनुसार, जिस बाइक पर आरोपी कारतूस लेकर जा रहा था, वह चोरी की है. साथ ही पुलिस द्वारा उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके की बाइक सवार कारतूस लेकर किस इलाके से आया था.
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब इस मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस की कई टीमें बाइक सवार आरोपी को तलाश रही है. बहरहाल, जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में पुलिस को कारतूस मिले हैं, वह कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के लिए परेशानी की बात है.
ये भी पढ़ें: