जयपुर. जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को वहां से हटाया था. इसे लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पुलिस बल प्रयोग कर ग्रामीणों को हटाती दिख रही है. उन्होंने लिखा कि "जालोर के ओडवाड़ा में उजड़ते आशियाने, बिलखते परिवार, महिलाओं से बर्बरता और पुलिस का क्रूर चेहरा. भाजपा के नए राजस्थान में आपका स्वागत है। शर्मनाक."
वैभव गहलोत ने किया यह दावा :वैभव गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा कि "आहोर के ओडवाड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 440 घरों को तोड़ा जा रहा है, जबकि ये परिवार वर्षों से रहते आए हैं. प्रशासन इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दे रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रभावी पैरवी से इन घरों को बचाया गया था. मेरा मानना है कि प्रभावी पैरवी के अभाव में हाईकोर्ट का फैसला ग्रामीणों के खिलाफ रहा होगा. आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन का असंवेदनशील रवैया भी सामने आया."