ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं अन्य तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम, अवैध हथियार और एक कार बरामद किया है.
दरअसल, जिले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान सूरजपुर पुलिस सोमवार देर रात जब वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी. जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं, तीन बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोलीःएडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सोमवार देर रात सूरजपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि, तीन बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा बीते 24 अगस्त की रात में गुलिस्तानपुर अंडरपास के पास मर्शवेल फूड कंपनी के चालक से मारपीट कर 1,09,000 रुपए की लूट की गई थी.