झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोमनाथ मंदिर का स्वरूप है बोकारो का यह पंडाल, कांग्रेस नेता अनुपमा सिंह ने किया उद्घाटन - PANDAL BUILT ON SOMNATH TEMPLE

बोकारो में सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल बनाया गया, जिसका उद्घाटन कांग्रेस नेता अनुपमा सिंह ने किया.

durga-puja-pandal-built-on-somnath-temple-format-in-bokaro
सोमनाथ मंदिर स्वरूप में बना पंडाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2024, 7:52 AM IST

बोकारो:सेक्टर 2 दुर्गा पूजा समिति द्वारा सप्तमी के दिन विधिवत मेला और पंडाल का उद्घाटन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अनुपमा सिंह, जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल माझी, कांग्रेस नेता संजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. अनुपमा सिंह ने मेला और पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया.

पंडाल के बारे में जानकारी देते नेता (ETV BHARAT)

इस दौरान अनुपमा सिंह सहित अन्य अतिथियों ने पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इससे पूर्व श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 2 सी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी ने उन्हें बुके देकर भव्य स्वागत किया. उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि मां देवी की आराधना से शक्ति मिलती है.

उन्होंने बोकारोवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां दुर्गा के आठवें रूप की पूजा हो रही है. माता रानी बोकारो में इसी तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखें. झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि मां भगवती इसी तरह बोकारो और पूजा कमेटी को आशीर्वाद देती रहें, ताकि लोगों को इसी उत्साह से पूजा देखने का मौका मिलता रहे.

कांग्रेस नेता संजय सिंह ने कहा कि 40 वर्षों से पूजा कर रहे वर्तमान पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह का आकस्मिक निधन काफी दुखदाई है. लेकिन बोकारो सेक्टर 2 का पूजा हमेशा से बोकारो के लिए गौरव का विषय रहा है. आगे इसी तरह पूजा होते रहे यहीं माता रानी से कामना करते हैं. बता दें कि लगभग 40 वर्षों से अधिक समय से सेक्टर 2 पूजा का सफलतापूर्वक आयोजन होता रहा है. इस पूजा कमेटी को पूजा के आयोजन के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: रांची के दुर्गाबाड़ी में हुआ महिषासुरमर्दिनी का मंचन, नृत्य नाटिका के मोहपाश में बंधे लोग

ये भी पढ़ें:बोकारो में मां दुर्गा की जीवंत झांकी ने मोहा मन, लोगों की उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details