जमशेदपुर: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर अलग-अलग पूजा कमेटी द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस साल भी कई आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जो कई तरह के संदेश देने का काम कर रहा है. जमशेदपुर के काशीडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान में ठाकुर प्यारा सिंह क्लब द्वारा 'महर्षि वाल्मीकि' के आश्रम के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है.
बंगाल से आए कारीगरों ने पुआल, पाट के जरिए एक खूबसूरत पंडाल का भव्य आकार दिया है. कारीगरों द्वारा हस्तकला के जरिए बारिकी से कई कलाकृति को बनाया गया है. वाल्मीकि आश्रम में मां दुर्गा, गणेश, सरस्वती, विश्वकर्मा और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की गई है. कमेटी के सदस्य का कहना है पिछले चार महीने से इस आश्रम का निर्माण किया जा रहा था, जो इको फ्रेंडली पंडाल है.
बता दें काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में प्रतिवर्ष पंडाल एक थीम के आधार पर बनाया जाता है, जिसके जरिए पुराने इतिहास को बताने का प्रयास किया जाता है. इधर, पुआल और पाट से बने आश्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अग्निशमन यंत्र को लगाया गया है.