कोडरमा:आज से शारदीय नवरात्र की धूम शुरू हो गई है. आज नवरात्र का पहला दिन है और आज मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हो रही है. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है. वहीं विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक और भव्य रूप से तैयार करने में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं.
जिले के झुमरी तिलैया में महाराणा प्रताप चौक दुर्गा पूजा समिति का पंडाल हर साल खास होता है. महाराणा प्रताप चौक पर नेपाल के बौद्ध मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है और इसे तैयार करने में बंगाल और जामताड़ा के कारीगर पिछले 1 महीने से दिन-रात लगे हुए हैं.
महाराणा प्रताप चौक पूजा समिति के लोगों ने बताया कि यहां पिछले 19 वर्षों से दुर्गा पूजा की जा रही है और यहां हर साल यूनिक पूजा पंडाल बनाये जाते हैं. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जाता है. समिति के लोगों ने बताया कि इस बार महाराणा प्रताप चौक पूजा पंडाल का आकषर्ण का केंद्र लाइटिंग रहेगा. इसके साथ ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे. सुरक्षा को देखते हुए पूरा पूजा पंडाल सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा. इसके साथ ही पूजा समिति के वॉलेंटियर्स पूजा पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखेंगे.