कोडरमा:आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कोडरमा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है. इस दौरान बागीतांड स्टेडियम में कोडरमा पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. जहां विभिन्न टुकड़ियों में पुलिस के जवानों ने दंगे या किसी भी आपात स्थिति से निबटने की तैयारी को लेकर अभ्यास किया.
मौके पर अभ्यास के रूप में आंसू गैस के गोले छोड़े गए और दंगाइयों से निपटने के लिए फायरिंग की प्रैक्टिस भी की गई. मॉक ड्रिल के दौरान उपद्रवियों के वेशभूषा में कुछ पुलिस जवानों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया.
अभ्यास स्वरूप उन उपद्रवियो को पहले कोडरमा पुलिस की ओर से रुकने की हिदायत दी गई और नहीं मानने के बाद अलग-अलग टुकड़ियों में शामिल जवानों ने उन्हें पकड़ कर हिरासत में ले लिया. मॉक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया एसपी अनुदीप सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने हर तरह की स्थिति पर नजर रखने और दिशा निर्देश पुलिस जवानों को दिए.