जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में नवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जांजगीर के नैला अग्रसेन भवन के सामने माता रानी का पंडाल दिव्य तरीके से सजाया गया. इस पंडाल को देखने जांजगीर से ही नहीं बल्कि आस-पास के दूसरे जिले से लोग पहुंच रहे हैं.
5 शेरों पर सवार हैं मां दुर्गा: इस खास पंडाल में मां दुर्गा पांच शेरों पर सवार हैं. मां की प्रतिमा की ऊंचाई 35 फीट है. मां को हीरे मोती से जड़ा आभूषण पहनाकर सजाया गया है. ये पंडाल थाईलैंड के अरुण देव मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है. यहां प्रवेश द्वार में लगे लाइट और साउंड शो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस पंडाल में भक्त देर रात तक मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां आए एक बच्ची ने कहा कि हर साल दुर्गा पूजा पर भव्य पंडाल बनाया जाता है. माता रानी की प्रतिमा काफी मनोहर है. हर साल यहां अलग-अलग और नई थीम पर पंडाल तैयार किया जाता है.
श्री श्री दुर्गा उत्सव सेवा समिति पिछले 41 सालों से माता रानी का भव्य पंडाल बना रहा है. पहले रेलवे स्टेशन के पास पंडाल बनाया जाता था. हालांकि इस बार समिति ने अग्रसेन भवन के सामने करोडों रुपये की लागत से पंडाल बनाया गया है. थाईलैंड के अरुण देव मंदिर के तर्ज पर इस पंडाल का प्रवेश द्वार बनाया गया हैं. -राजू पालीवाल, सदस्य, दुर्गा पूजा समिति