छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में थाईलैंड वाला दुर्गा पंडाल, पांच शेरों पर सवार होकर आई माता रानी - DURGA PUJA 2024

जांजगीर में थाईलैंड के अरुण मंदिर की तर्ज पर मां दुर्गा पंडाल तैयार किया गया है. भक्त दूर दूर से दर्शन को आ रहे हैं.

Durga Puja 2024
थाईलैंड के मंदिर की तर्ज पर बना दुर्गा पंडाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2024, 7:12 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में नवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जांजगीर के नैला अग्रसेन भवन के सामने माता रानी का पंडाल दिव्य तरीके से सजाया गया. इस पंडाल को देखने जांजगीर से ही नहीं बल्कि आस-पास के दूसरे जिले से लोग पहुंच रहे हैं.

5 शेरों पर सवार हैं मां दुर्गा: इस खास पंडाल में मां दुर्गा पांच शेरों पर सवार हैं. मां की प्रतिमा की ऊंचाई 35 फीट है. मां को हीरे मोती से जड़ा आभूषण पहनाकर सजाया गया है. ये पंडाल थाईलैंड के अरुण देव मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है. यहां प्रवेश द्वार में लगे लाइट और साउंड शो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस पंडाल में भक्त देर रात तक मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां आए एक बच्ची ने कहा कि हर साल दुर्गा पूजा पर भव्य पंडाल बनाया जाता है. माता रानी की प्रतिमा काफी मनोहर है. हर साल यहां अलग-अलग और नई थीम पर पंडाल तैयार किया जाता है.

थाईलैंड के अरुण मंदिर की तर्ज पर बना मां दुर्गा पंडाल (ETV Bharat)

श्री श्री दुर्गा उत्सव सेवा समिति पिछले 41 सालों से माता रानी का भव्य पंडाल बना रहा है. पहले रेलवे स्टेशन के पास पंडाल बनाया जाता था. हालांकि इस बार समिति ने अग्रसेन भवन के सामने करोडों रुपये की लागत से पंडाल बनाया गया है. थाईलैंड के अरुण देव मंदिर के तर्ज पर इस पंडाल का प्रवेश द्वार बनाया गया हैं. -राजू पालीवाल, सदस्य, दुर्गा पूजा समिति

थाईलैंड वाला दुर्गा पंडाल:जांजगीर चांपा में श्री श्री दुर्गा उत्सव सेवा समिति पिछले 41 वर्षों से माता रानी का भव्य पंडाल बना रहा है. पहले जिले के रेलवे स्टेशन के पास नवरात्र का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब समिति ने अग्रसेन भवन के सामने माता का दरबार सजाया है. माता रानी का पंडाल तैयार करने में करोड़ों रुपये लगे हैं. थाईलैंड के अरुण देव मंदिर की तर्ज पर इस पंडाल का प्रवेश द्वारा बनाया गया है, जिसे दुबई के बुर्ज खलीफा की तरह लाइट से सजाया गया है. इस पंडाल का लाइट और साउंड शो बिल्कुल अलग तरीके का है.

मूर्ति इस बार 35 फीट ऊंची तैयार की गई है. मां स्वर्ण सिंहासन और 5 शेरों पर सवार हैं. यहां नेचर को थीम बनाया गया है. -श्रद्धालु

हजारों लोग कर सकते हैं दर्शन :यहां मां दुर्गा की प्रतिमा को सारंगढ भटगांव के मूर्ति कलाकारों ने तैयार किया है. इस पंडाल में एक हजार श्रद्धालुओं के एक साथ दर्शन के लिए बड़ा सा परिसर तैयार किया गया है. साथ ही पूरा परिसर फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही यहां उमड़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है.

मां बम्लेश्वरी के मेले में आई महिला की मौत, मां के दरबार में नवरात्र पर लगा है भक्तों का मेला - Maa Bamleshwari temple
भव्य गरबा का आयोजन, मुंबई के कलाकारों ने सजाई महफिल - Grand Garba
बस्तर में किन्नर समाज ने किए मां दंतेश्वरी के सबसे पहले दर्शन, मां को चढ़ाई पहली चुनरी - transgenders Danteshwari darshan

ABOUT THE AUTHOR

...view details