छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में फायरिंग, विवाद के बाद 2 युवकों पर चलाई गोली, 2 हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार - DURG BHILAI NEWS - DURG BHILAI NEWS

FIRING NEAR GLOBE CHOWK भिलाई में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हुई. दो युवक घायल हुए हैं. दोनों रायपुर में भर्ती हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. DURG BHILAI NEWS

FIRING NEAR GLOBE CHOWK IN BHILAI
भिलाई में फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 4:33 PM IST

भिलाई : भिलाई टाउनशिप के ग्लोब चौक के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चल गई. इस दौरान दो युवकों को गोली लगी है. दोनों का रायपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाला आदतन बदमाश अमित जोश है. वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.

मुख्य आरोपी अमित जोश (ETV Bharat)

भिलाई में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग : भिलाई शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "सेंट्रल एवेन्यू रोड ग्लोब चौक के पास रात करीब डेढ़ बजे विश्रामपुर निवासी आदित्य, सुनील और रमनदीप एक ही बाइक पर सवार होकर सेंट्रल एवेन्यू में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे, इसी बीच पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे उलझ गए. तीनों युवकों पर गाली देने का आरोप लगाने लगे. विवाद बढ़ने पर आदित्य और सुनील बाइक से उतर गए, तभी आरोपी अमित जोशी ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें आदित्य और सुनील को गोली लग गई जबकि रमन दीप बाइक आगे बढ़ा लेने के कारण बच गया."

भिलाई में फायरिंग (ETV Bharat)

दो संदिग्ध बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द मुख्य आरोपी और एक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उसके लिए टीम बनाकर रवाना किया गया है. मुख्य आरोपी अमित जोश के खिलाफ दुर्ग जिले में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.-सुखनंदन राठौर, एएसपी, भिलाई शहर

दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर: घायल हालत में आदित्य और सुनील को इलाज के लिए पहले चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल ले जाया गया. वहां से शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को रायपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सुनील यादव जियो कंपनी का कर्मचारी है.आदित्य सिंह उड़ान अकादमी में पीएससी की तैयारी कर रहा है.

आरंग मॉब लिंचिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक हिरासत में चार आरोपी - ARANG LYNCHING CASE
छत्तीसगढ़ के अगले शिक्षा मंत्री का नाम दिल्ली दरबार से होगा तय, नाम फाइनल, ऐलान बाकी ! - next education minister of CG
छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY
Last Updated : Jun 26, 2024, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details