दुर्ग:बीते दिनों शहर के पॉश इलाके में युवक की हत्या उसके ही घर में हो गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले को गुरुवार को सुलझा लिया. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक मृतक और हत्या के आरोपी युवक की दोस्ती एक ग्रिंडर एप के जरिए हुई. मृतक युवक अपने घर में परिवार के साथ रहता था. 17 जून की रात को युवक के पास फोन आया. जिसके बाद युवक अपनी मां की कार लेकर अंजोरा गया वहां से एक दोस्त के साथ घर लौटा. सुबह जब घर में काम करने वाली नौकरानी आई तो उसने कमरे में झांका तो देखा कि युवक की लाश पड़ी है.
ग्रिंडर एप से दोस्ती पड़ी भारी, गंवानी पड़ी जान:हत्या की खबर जैसे ही इलाके में फैली चारों ओर हंगामा मच गया. पुलिस ने आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस को ये जानकारी मिली कि हत्या गला दबाकर की गई है. शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302 का मामला दर्ज किया. परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि एक युवक घर पर देर रात आया था. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर भी ये युवक की पहचान हो गई. पुलिस को परिवार के लोगों ने बताया कि रात के वक्त जो युवक घर आया था वो सुबह सुबह ही घर से चला गया. जब वो जाते वक्त मिला तो उसने सिर्फ ये कहा कि नमस्ते मैं जा रहा हूं. परिवार वालों ने पहले कभी भी उस युवक को अपने बेटे के साथ नहीं देखा था.