छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रिंडर ऐप के जरिए दोस्ती पड़ी युवक को भारी, हत्यारे ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Friendship through Grindr app

दुर्ग के वैशाली नगर में 17 जून को युवक की हत्या हुई. पुलिस ने तीन दिनों के भीतर ही हत्या के इस मामले को सुलझा लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक और हत्यारे के बीच ग्रिंडर एप के जरिए दोस्ती हुई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में हरियाणा के छात्र को अंजोरा से गिरफ्तार किया है.

friendship made through Grindr app
ग्रिंडर ऐप के जरिए दोस्ती पड़ी युवक को भारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:58 PM IST

दुर्ग:बीते दिनों शहर के पॉश इलाके में युवक की हत्या उसके ही घर में हो गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले को गुरुवार को सुलझा लिया. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक मृतक और हत्या के आरोपी युवक की दोस्ती एक ग्रिंडर एप के जरिए हुई. मृतक युवक अपने घर में परिवार के साथ रहता था. 17 जून की रात को युवक के पास फोन आया. जिसके बाद युवक अपनी मां की कार लेकर अंजोरा गया वहां से एक दोस्त के साथ घर लौटा. सुबह जब घर में काम करने वाली नौकरानी आई तो उसने कमरे में झांका तो देखा कि युवक की लाश पड़ी है.

ग्रिंडर ऐप के जरिए दोस्ती पड़ी युवक को भारी (ETV BHARAT)

ग्रिंडर एप से दोस्ती पड़ी भारी, गंवानी पड़ी जान:हत्या की खबर जैसे ही इलाके में फैली चारों ओर हंगामा मच गया. पुलिस ने आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस को ये जानकारी मिली कि हत्या गला दबाकर की गई है. शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302 का मामला दर्ज किया. परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि एक युवक घर पर देर रात आया था. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर भी ये युवक की पहचान हो गई. पुलिस को परिवार के लोगों ने बताया कि रात के वक्त जो युवक घर आया था वो सुबह सुबह ही घर से चला गया. जब वो जाते वक्त मिला तो उसने सिर्फ ये कहा कि नमस्ते मैं जा रहा हूं. परिवार वालों ने पहले कभी भी उस युवक को अपने बेटे के साथ नहीं देखा था.

''दोनों की दोस्ती ऐप के जरिए हुई थी. घटना वाले दिन दोनों शराब के नशे में थे. नशे में ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोश में आकर वेदांत की हत्या अनमोल ने कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है''. - खनंदन राठौर,एएसपी भिलाई शहर

एक सुराग से पकड़ में आया हत्यारा:पुलिस को युवक का हुलिया तो सीसीटीवी से मिल गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल फोन को चेक किया तो पता चला कि हरियाणा का रहने वाला एक युवक उसके टच में था. पुलिस ने उस सुराग को क्लू मानकर काम किया और आखिरकार अंजोरा से आरोपी युवक पकड़ा गया.

जमीन विवाद में दो भाई बने जानी दुश्मन, उतारा मौत के घाट - Bilaspur Murder Case
बलौदाबाजार बवाल में 7 FIR दर्ज, हिरासत में 200 से ज्यादा लोग, कलेक्टर ने दी जानकारी - Balodabazar violence case
लड़की ने 'बेलन' से की पिता की हत्या, प्रेम संबंध के चलते उठाया कदम - Daughter Kills Father



ABOUT THE AUTHOR

...view details