दुर्ग में व्हीकल थीफ गैंग, जानिए कैसे गिरफ्त में आया ये नेटवर्क - Durg vehicle theft gang
दुर्ग में वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने 11 वाहनों को जब्त किया है. ये चोर चोरी का वाहन ओडिशा में ले जाकर बेचते थे.
दुर्ग:दुर्ग पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को सोमवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी दुर्ग और रायपुर के रहने वाले हैं. ये गिरोह प्लानिंग के तहत वाहन की चोरी के बाद उसे ओडिशा भेज देता है. ओडिशा में इन वाहनों को अच्छे दाम में गिरोह के लोग बेच कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. पुलिस ने टीम गठित कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने 11 वाहनों को जब्त किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई नगर थाना और दुर्ग थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने पास से 11 वाहन पुलिस ने जब्त किया है. ये गिरोह रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहनों की चोरी करता था. फिर उन वाहनों को ओडिशा ले जाकर उंचे दामों में बेचने का काम करता था. लगातार वाहन चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टास्क टीम का गठन किया. इस टीम ने जेल से रिहा हुए अपराधियों पर निगाह बनाए रखी.
क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की सूचना पर टीम गठित की गई. टीम को सूचना मिली कि दो लोग चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में हैं. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली. कुल 4 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 11 वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. -चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो पहले रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए थे, वे दोनों चोरी किए गए वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. तब उन्होंने चोरी की बात को स्वीकार किया. चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे चोरी के वाहनों को चोरी करने के बाद वे लोग ओडिशा भेज देते थे. ओडिशा में इन वाहनों को बेच दिया करते थे. इस केस में चार चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने केस की जांच तेज कर दी है.