दुर्ग: भिलाई में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई किए जाने के दौरान गिर गई. हादसे के वक्त छत के ऊपर चार मजदूर काम कर रहे थे. छत का मलबा नीचे गिरते ही चारो मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. बिल्डिंग में काम कर रहे मजूदर दौड़ कर मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे चारो मजदूरों को तुरंत बाहर निकला गया. हादसे में घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी:हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मजदूरों की हालत पर नजर बनाए हुए है. दरअसल जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. स्कूल की बिल्डिंग में छत की ढलाई शुरु ही हुई थी कि छत भरभराकर नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने अपने साथियों को तुरंत मलबे से निकाल लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.