दुर्ग: जिले में लागातर हो रही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलग-अलग तरीका अपना रही है. कभी वाहन चालकों का चालान काट कर, कभी समझाईश देकर, तो कभी जागरूकता अभियान चला कर लोगों को अवेयर किया जा रहा है. इस कड़ी में दुर्ग यातायात पुलिस पेट्रोल पंप संचालकों की सहमति से 21 दिनों का अभियान चलाया है. अभियान के तहत पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के बाइक से आने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.
21 दिनों का चैलेंज: ऐसे में अब 7 जून से बिना हेलमेट वाले बाइक और स्कूटर चालकों को सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. 11 पेट्रोल पंप संचालकों ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. वहीं, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का ई चालान घर भेजा जाएगा. सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने इसकी जानकारी दी.