छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग यातायात पुलिस की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं - Durg Traffic Polices rule to control accidents

दुर्ग यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अनोखी पहल की है. यातायात पुलिस ने 21 दिनों का अभियान चलाया है. इसके तहत जो बाइक राइडर हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे उनको पेट्रोल नहीं मिलेगा.

petrol will not available without helmet
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:59 PM IST

दुर्ग यातायात पुलिस की अनोखी पहल (ETV BHARAT)

दुर्ग: जिले में लागातर हो रही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलग-अलग तरीका अपना रही है. कभी वाहन चालकों का चालान काट कर, कभी समझाईश देकर, तो कभी जागरूकता अभियान चला कर लोगों को अवेयर किया जा रहा है. इस कड़ी में दुर्ग यातायात पुलिस पेट्रोल पंप संचालकों की सहमति से 21 दिनों का अभियान चलाया है. अभियान के तहत पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट के बाइक से आने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.

21 दिनों का चैलेंज: ऐसे में अब 7 जून से बिना हेलमेट वाले बाइक और स्कूटर चालकों को सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. 11 पेट्रोल पंप संचालकों ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. वहीं, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का ई चालान घर भेजा जाएगा. सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने इसकी जानकारी दी.

सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंप के संचालकों का बैठक लिया गया है. इस बैठक में दुर्ग पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम फॉलो गुड हेबिट 21 डे चैलेंज अभियान से पेट्रोल पंप संचालकों को अवगत कराया गया है. इसके तहत दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगा कर वाहन चलाएगा. चारपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक सीट बेल्ट लगायेगा. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियम का पालन करेगा. जो बगैर हेलमेट के पेट्रोल खरीदने जाएगा, इसे पेट्रोल नहीं मिलेगा.-सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लाया गया ये नियम: इस नियम पर पेट्रोल पंप सचालकों ने भी सहमति जताई है. अब 7 जून से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को ई चालान भेजा जाएगा.

भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा जुर्माना - Bhilai Central Avenue
दुर्ग में हाई स्पीड गाड़ियों पर लगाम लगाएगा स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरा, जानिए कैसे करेगा वर्क
दुर्ग में छत्तीसगढ़ के भविष्य को ट्रैफिक रूल्स के प्रति किया गया जागरुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details