दुर्ग में बेरोजगारों का कटोरा प्रदर्शन, सब इंस्पेक्टर पद के अभ्यर्थियों ने भीख मांगकर जताया विरोध - Durg SI post Candidates protested - DURG SI POST CANDIDATES PROTESTED
दुर्ग में सब इंस्पेक्टर पद के अभ्यर्थियों ने भीख मांगकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आए.
दुर्ग में बेरोजगारों का कटोरा प्रदर्शन (ETV Bharat)
दुर्ग: दुर्ग में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम छह साल बाद भी जारी नहीं किए जाने से परेशान अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. ये सभी रविवोर को दुर्ग के कचहरी चौक पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों पर तख्ता लिए नजर आए.
रिजल्ट न जारी होने से नाराज अभ्यर्थी: प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा, "इतने लंबे इंतजार के बाद हम मानसिक रूप से थक चुके हैं. जब तक रिजल्ट नहीं निकाली जाएगी, तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसीलिए सरकार से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द हमारा रिजल्ट जारी करें. साल 2018 में हमने फॉर्म भरा था. यह भर्ती तीन सरकार देख चुकी है, लेकिन अब तक हमारी मांग कोई भी सरकार पूरा नहीं कर पाई. इस कारण हम लोग आज भीख मांगकर प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं."
डिप्टी सीएम से भी मिले अभ्यर्थी: प्रदर्शनकारियों की मानें तो सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं. इस भर्ती के सभी चरण पूरे हो चुके हैं. अब केवल अंतिम परिणाम/चयन सूची आना ही बाकी है. विषय पर हाई कोर्ट ने 90 दिन के अंदर रिजल्ट सहित पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आदेशित किया था. यह समय सीमा भी 10 सितंबर को समाप्त हो रही है. इस बीच अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के पास भी पहुंचे थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 2021 में बढ़ोतरी करते हुए 975 पद किया गया.
भर्ती की प्रक्रिया 5 चरणों में पूरी हुई:
शारीरिक नापजोख – जून-जुलाई 2022
प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023
मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक
शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक
साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक