भिलाई:एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पुलिस को बेसिक पुलिसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए भी पुलिस ने अपना रोड मैप 2025 के लिए तैयार कर लिया. एसपी ने कहा कि हमें सड़क हादसों की संख्या में भी कमी लानी है इसके लिए भी काम करना होगा. पुलिस कंट्रोल रुम में हुई इस बैठक में सभी थाना चौकी के प्रभारी भी मौजूद रहे. नए साल पर पुलिस की ये पहली बैठक हुई.
क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार: बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को भी बुलाया गया. बैठक के जरिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने साफ किया कि अपराधों पर लगाम लगाना हमारा काम है. सड़क हादसों की संख्या कम हो इसपर काम करना पड़ेगा. सभी चौकी प्रभारियों से एसपी ने कहा कि वो अपने अपने क्षेत्र में इस संबंध में कदम उठाना शुरु कर दें. एसपी ने कहा कि वो दुर्घटना वाली जगह पर जाएं और कारणों का पता लगाएं. किसी खास जगह पर ज्यादा हादसे होते हैं तो नोट डाउन करें.