"छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के कारण बैंक में बहुत सारा कैश इसलिए बनाई लूट की प्लानिंग " - दुर्ग सहकारी बैंक में लूट
दुर्ग सहकारी बैंक में लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी फरार है. बैंक में लूट के बारे में आरोपियों ने जो खुलासा किया है वो काफी चौंकाने वाला है. Durg Crime News
दुर्ग\भिलाई: अंडा थाना क्षेत्र में अटल चौक स्थित जिला सहकारी बैंक में लूट की नाकामयाब कोशिश के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जबकि दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
शौक पूरा करने करते थे लूट और चोरी: आरोपियों के बारे में खुलासा हुआ कि वे सभी रायपुर के रहने वाले हैं और अपने शौक पूरा करने के लिए बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. लूट की योजना बनाने के बाद 24 जनवरी को बैंक पहुंचकर आरोपियों ने पहले रेकी की. फिर 24 और 25 जनवरी की रात में बैंक की खिड़की काटकर अंदर घुसे. लॉकर काटकर रकम ले जाने को तैयारी कर ही रहे थे कि पुलिस की गस्त गाड़ी वहां पहुंच गई. जिसके बाद आरोपियों को सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई और आरोपी बैंक में रखा कंप्यूटर और 4700 रुपये कैश लेकर फरार हो गए.
पहले रेकी की फिर चोरी करने बैंक में घुसे:बैंककर्मियों ने घटना की सूचना अंडा थाना में दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी फरार है. पुलिस ने साहिल राय, अभिषेक राय, शेख अमित कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी में साहिल राय और अभिषेक राय सगे भाई बताए जा रहे हैं. आरोपी धर्मेन्द्र और सलमान घटना के बाद से फरार है. जिनकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
दो आरोपी फरार: अंडा थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया जिला सहकारी बैंक में चोरी की सूचना मिलने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 2 आरोपी फरार है. आरोपियों से पूछताछ में बताया कि इस समय छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी कर रही है. किसानों को इसका भुगतान करने के लिए बैंक में काफी मात्रा में कैश रकम रखा जाता है. इसलिए उन्होंने सहकारी बैंक में चोरी की प्लानिंग बनाई. उनके पास से 2 मोटर साइकिल, कम्प्यूटर मॉनिटर और कैश 4700 रुपये बरामद किया गया है.