दुर्ग: दुर्ग भिलाई में करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने जयपुर से अरेस्ट किया है. शेयर बाजार में निवेश के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई. पीड़ित शख्स ने 8 जून 2020 को इस संदर्भ में सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उस रिपोर्ट के आधार पर दुर्ग पुलिस ने आरोपी को जयपुर मानसरोवर कॉलोनी से अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया. शेयर संचालक बदलने से संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने की बात भी केस में जोड़ी गई.
2 करोड़ 75 लाख के शेयर को किया ट्रांसफर: भिलाई के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को पीड़ित प्रणय कुमार गांगुली ने दुर्ग पुलिस में शिकायत दर्ज की. उसने बताया कि वह शेयर को लेकर पत्राचार करता था. इस बीच वह कानपुर से आकर भिलाई में रहने लगा. जिसके बाद इस समय अवधि में पत्र नहीं मिल सका. जिसका फायदा उठाकर आरोपी बिमल शाह ने कूटरचित दस्तावेज बनाए. उसके बाद उसने 70 लाख रुपये के शेयर को खरीदना बतकार उसे ट्रांसफर के लिए प्रकरण पेश किया. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित का परिचित था. जिसका उसने भरपूर फायदा उठाया.