छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में शेयर ट्रांसफर कर करोड़ों की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - SHARE FRAUD CASE

दुर्ग भिलाई में शेयर फ्रॉड केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

FRAUD CASE IN BHILAI
दुर्ग में ठगी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 10:39 PM IST

दुर्ग: दुर्ग भिलाई में करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने जयपुर से अरेस्ट किया है. शेयर बाजार में निवेश के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई. पीड़ित शख्स ने 8 जून 2020 को इस संदर्भ में सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उस रिपोर्ट के आधार पर दुर्ग पुलिस ने आरोपी को जयपुर मानसरोवर कॉलोनी से अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया. शेयर संचालक बदलने से संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने की बात भी केस में जोड़ी गई.

2 करोड़ 75 लाख के शेयर को किया ट्रांसफर: भिलाई के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को पीड़ित प्रणय कुमार गांगुली ने दुर्ग पुलिस में शिकायत दर्ज की. उसने बताया कि वह शेयर को लेकर पत्राचार करता था. इस बीच वह कानपुर से आकर भिलाई में रहने लगा. जिसके बाद इस समय अवधि में पत्र नहीं मिल सका. जिसका फायदा उठाकर आरोपी बिमल शाह ने कूटरचित दस्तावेज बनाए. उसके बाद उसने 70 लाख रुपये के शेयर को खरीदना बतकार उसे ट्रांसफर के लिए प्रकरण पेश किया. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित का परिचित था. जिसका उसने भरपूर फायदा उठाया.

दुर्ग भिलाई में शेयर फ्रॉड का केस (ETV BHARAT)

बिमल कुमार शाह ने कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के जरिए 70 लाख रुपये की ठगी की. इसकी वर्तमान में कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये है. आरटीए के पास आरओसी के जरिए उसने दस्तावेज पेश किया. हम इसे पकड़ने के लिए तीन बार जयपुर जा चुके हैं. चौथी बार में इसे जयपुर के मानसरोवर कॉलोनी से अरेस्ट किया गया. आरोपी को आज दुर्ग भिलाई लाया गया - सत्यप्रकाश तिवारी, भिलाई सीएसपी

शेयर को ट्रांसफर कर ठगी की वारदात को अंजाम देने का यह मामला हैरान करने वाला है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी बिमल कुमार शाह की उम्र 61 साल बताई जा रही है. बिमल शाह पर आरोप है कि उसने कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल कर इस फ्रॉड को अंजाम दिया है.

दुर्ग धर्मांतरण केस में तीन लोग हिरासत में, बजरंग दल ने की थी शिकायत

पति करता था चरित्र पर शंका, पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details