छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री यादव हत्याकांड: फरार मास्टरमाइंड अजय दुबे और उसका भतीजा कोंडागांव से गिरफ्तार - DURG MANTRI YADAV MURDER CASE - DURG MANTRI YADAV MURDER CASE

दुर्ग में मंत्री यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अजय दुबे और उसके भतीजे को कोंडागांव से गिरफ्तार किया है. इस केस में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

Durg Mantri Yadav murder case
मंत्री यादव हत्याकांड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 9:15 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के मंत्री यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे और उसके भतीजे अमिताभ को कोंडागांव से गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस दुर्ग लेकर पहुंची है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

क्या है मंत्री यादव हत्याकांड:दुर्ग में 21 मई को गंजापारा में पार्किंग ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या कर दी गई. शराब की दुकान से नदी की ओर जाते समय पुरानी रंजिश में मंत्री यादव पर चाकू से हमला किया गया. हमले में घायल मंत्री यादव को अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने पहले ही अक्षत दुबे, शुभम शर्मा, वंश राजपूत को गिरफ्तार किया था.

आरोपी अभिताभ दुबे उर्फ चींटू घटना के बाद से फरार था. इसके बाद उसका चाचा और घटना का षड्यंत्रकारी पूर्व पार्षद अजय दुबे अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कोंडागांव भाग गया. तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की मदद से क्लू मिला. टीम को कोंडागांव रवाना किया गया. जहां उसके रिश्तेदार के घर आधी रात को दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया. -हेमप्रकाश नायक, क्राइम डीएसपी

दोनों आरोपी कोंडागांव से गिरफ्तार: वहीं, साजिशकर्ता अजय दुबे और उसके भतीजे अमिताभ दुबे को पुलिस ने कोंडागांव से शनिवार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कोंडागांव में छिपे हुए थे. पुलिस की मानें तो मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की टीम कोंडागांव पहुंची और वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

नवविवाहिता ने की खुदकुशी,ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना समेत हत्या का आरोप , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की है रिश्तेदार - Suicide In Durg
बलरामपुर में पिता बना हैवान, अपने ही मासूम बेटे की बेरहमी से की हत्या, गिरफ्तार - Balrampur Murder Case
मंत्री के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे, जानिए क्यों रची गई थी साजिश - Mantri Yadav Murder Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details