छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में कांग्रेसी पार्षद और उसके दोस्त को कुचलने की कोशिश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Deadly attack on Congress councilor - DEADLY ATTACK ON CONGRESS COUNCILOR

भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में होली के दिन कांग्रेसी पार्षद और उसके साथी पर जानलेवा हमला करने मामला सामने आया है. घटना में पार्षद के साथी को गंभीर चोटें आई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है.

DEADLY ATTACK ON CONGRESS COUNCILOR in Bhilai
भिलाई में कांग्रेसी पार्षद पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 26, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 12:53 PM IST

भिलाई में कांग्रेसी पार्षद पर जानलेवा हमला

दुर्ग भिलाई: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड में सोमवार को कांग्रेसी पार्षद और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में थे और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों से बेवजह विवाद कर रहे थे. जिसके बाद दोनों आरोपी ने पार्षद पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी कार वहीं छोड़ फरार हो गया था. पार्षद की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

जामुल थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पार्षद के दोस्त अजय को सुपेला हास्पिटल उपचार के लिए भिजवाया. जिसके बाद पार्षद व वार्डवासी जामुल पुलिस थाना पहुंचे और सुनील राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. जामुल थाना की पुलिस ने पार्षद का बयान लेकर रात में एफआईआर दर्ज किया है.

"होली के दौरान मारपीट की घटना में पार्षद के दोस्त अजय सिंह (25 साल) को बुरी तरह चोट आई है. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है." - केशव राम कोसले, टीआई, जामुल थाना

होली मिलन कार्यक्रम में हुआ था विवाद : पीड़ित पार्षद से मिली जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड वार्ड 24 के पार्षद नीतीश यादव ने अपने पार्षद कार्यालय के बाहर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था. होली की शाम वार्डवासियों के साथ वह कार्यक्रम में शामिल हुए. तभी कार सवार सुनील राव कंडम और अमरेंद्र सिंह गजनी वहां पर पंहुचे और लोगों से गाली-गलौच करते हुए वहां मारपीट शुरू कर दिया. लोगों ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो उसने अपनी एसयूवी को पार्षद की तरफ बढ़ा दिया, जिससे पार्षद तो बच गया लेकिन कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान पास खड़े पार्षद नीतीश यादव के दोस्त अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी एसयूवी मौके पर छोड़ भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग
बीजापुर में खूनी वारदात, अज्ञात हमलावरों ने ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, तीन लोगों की मौत, नक्सली वारदात की आशंका
बलौदाबाजार में जानवरों की खाल और मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, शिकार करने का आरोप - Balodabazar Forest Staff Raid
Last Updated : Mar 26, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details