छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के डीएवी स्कूल का छत गिरने से दो बच्चे घायल, मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी - Durg DAV school roof collapsed - DURG DAV SCHOOL ROOF COLLAPSED

दुर्ग के डीएवी स्कूल का छत गिरने से दो बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के बाद दुर्ग जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधक को स्कूल के रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Durg DAV school roof collapsed
डीएवी स्कूल का छत गिरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 5:02 PM IST

मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी (ETV Bharat)

दुर्ग:जिले के भिलाई सेक्टर 2 के एक स्कूल में हादसा हो गया. यहां डीएवी स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया. इस हादसे में 2 छात्रों को मामूली चोटें आई है. दोनों ही चौथी कक्षा के छात्र हैं. एक बच्चे का नाम समर्थ और दूसरे का नाम राघव बताया जा रहा है.

दो छात्र हुए घायल: जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोनों ही छात्र क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक क्लास की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई. जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल शिक्षा विभाग से मौके का मुआयना करने के लिए अधिकारी को भेजा. अधिकारी ने मौके का मुआयना करने के बाद स्कूल प्रबंधन को कई तरह की हिदायत दी है.

"सेक्टर-2 के डीएवी स्कूल का छज्जा गिर गया है. बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों के हाथ पर हल्की चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. स्कूल का मुआयना करने के लिए मैं आया. स्कूल प्रबंधन को रखरखाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल स्कूल को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है."-राजेश ओझा, जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को दिए निर्देश:वहीं दोनों ही छात्रों को हाथ पर हल्की चोटें आई है. दोनों को शुरुआती इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. अब तक स्कूल प्रबंधन को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल प्रबंधन से बात कर बिल्डिंग के रखरखाव पर ध्यान देने को कहा गया है.

जांजगीर चांपा के सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, मच गई चीख पुकार - ceiling fell in govt school
एमसीबी में स्कूलों की मरम्मत के लिए 1.46 करोड़ खर्च, फिर भी टपक रहा पानी - Corruption in MCB
भारी बारिश से एमसीबी में टूटी आंगनबाड़ी की छत, बाल बाल बचे बच्चे - Anganwadi centre collapsed in MCB
Last Updated : Sep 14, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details