छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शातिर तरीके से बाइक चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा - DURG CUNNING BIKE THIEF ARRESTED

दुर्ग पुलिस को खबर मिली थी कि चोरी की बाइक का सौदा किया जा रहा है.

DURG CUNNING BIKE THIEF ARRESTED
दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2025, 6:50 PM IST

दुर्ग:पुलिस को मुखबिर के जरिए खबर मिली थी कि बाइक चोरी करने वाला बदमाश बाइक बेचने की फिराक में है. पुलिस ने मुखबिर की खबर को पुष्ट करने के बाद आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया. आरोपी जैसे ही चोरी की बुलेट बाइक लेकर पहुंचा पहले से घात लगाए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें बरामद की है. बरामद की गई बाइकों की कीमत लाखों में है.

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार: एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामला नेवई थाना इलाके का है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रिसाली और मरोदा थाना क्षेत्रों में गाड़ियों की चोरी हो रही हैं. पुलिस आरोपी की तलाश ही कर रही थी कि उसे पता चला कि एक आरोपी शहनवाज हुसैन बुलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. चोर जिस बाइक को बेचने की फिराक में था वो चोरी की बाइक थी. दुर्ग एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और नेवई पुलिस को मिलाकर टीम बनाया गया.

फर्जी ग्राहक बनकर आरोपी को दबोचा: पुलिस की टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर शहनवाज को रंगेहाथों पकड़ने का प्लान बनाया.पुलिस के एक सिपाही ने ग्राहक बनकर शहनवाज से बात की और बुलेट खरीदने का सौदा बातचीत में तय किया. आरोपी शहनावाज बुलेट लेकर गार्डन चौक टंकी मरोदा पहुंचा. पुलिस की टीम पहले से घेराबंदी करके वहां तैनात थी. जैसे ही नकली ग्राहक बनकर गए पुलिस के सिपाही ने बुलेट की चाबी ली और पैसा देने के लिए उसे कुछ दूर चलने के लिए कहा बाकी की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद आरोपी को पकड़कर नेवई थाने लाया गया. थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी बताया कि स्मृति नगर चौकी से एक R-15 बाइक, छावनी थाना क्षेत्र से एक R-15 बाइक चोरी करना बताया.

सिक्योरिटी गार्ड ही निकला चोर गिरोह का मास्टर माइंड, 10 लाख की बाइक बरामद - Thief gang Busted in Bhilai
दिन में ठेकेदारी रात में चोरी, शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ - Vehicle theft gang busted
सुपेला में दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बेचते चढ़े पुलिस के हत्थे - Bhilai Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details