दुर्ग:अलमीरा की चाबी बनाने के नाम पर जेवरात लेकर चंपत होने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी इंदौर से हुई है. एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी लोगों को डुप्लीकेट चाबी बनाने का झांसा दिया करते थे. जब कोई परिवार इनके झांसे में आ जाता तो उनको बातों में उलझाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते. पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने 8 लाख 70 हजार का चोरी का माल पकड़ा है.
डुप्लीकेट चाबी बनाने वालों से सावधान: पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने जावरा से की है. दोनों बदमाशों के नाम निशान सिंह और राजू सिंह हैं. दुर्ग पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में पहुंचकर दोनों ने अलमीरा की चाबी बनाने की बात कही. पीड़िता को जब उनपर भरोसा हो गया तो वो चाबी बनाने को राजी हो गई. चाबी बनाने के दौरान दोनों ने महिला को बातों में उलझाए रखा और अलमीरा में रखे गहने और जेवरात लेकर भाग गए.
मध्य प्रदेश से पकड़े गए शातिर चोर (ETV Bharat)
पीड़ित महिला सविता तलरेजा सिंधी कॉलोनी में रहती हैं. महिला ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मुखबिरों से पता चला कि आरोपी यहां के नहीं बाहर के रहने वाले हैं. जांच के दौरान दोनों का ठिकाना इंदौर निकला. हमारी टीम ने इंदौर जाकर दोनों की पतासाजी की.- अभिषेक झा, एडिशनल एसपी, दुर्ग
शातिर चोर बार बार बदलते रहे ठिकाना: पुलिस ने बताया कि हमारी टीम जब इंदौर पहुंची तो बदमाश वहां से निकल चुके थे. जांच के दौरान पता चला कि बदमाश अब बडोदरा पहुंच चुके हैं. पुलिस की टीम फिर गुजरात के लिए रवाना हुई. बदमाश को बडोदरा में पकड़ लिया जाता लेकिन तेज बारिश के चलते दोनों बदमाश वहां से भी भागने में कामयाब रहे. पुलिस को इसी बीच खबर मिली की दोनों लोग जावरा मध्य प्रदेश में रुके हैं. पुलिस की टीम ने आखिरकार वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.