बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बनाया जा रहा था ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान, छापेमारी हुई तो खुला राज - गया में नकली सामान

बिहार में कई बार नकली सामान की बरामदगी हुई है. इसी कड़ी में गया में छापेमारी की गयी. जहां से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान मिले. पुलिस ने मामले में शिकायत भी दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर.

Duplicate goods in Gaya
Duplicate goods in Gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 9:43 PM IST

गया : बिहार के गया में ब्रांडेड दवा के नाम पर बनाए गए नकली उत्पाद और रैपर की बरामदगी हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान यह बरामदगी हुई है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें चार लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

गया में ब्रांडेड नकली सामान बरामद : जानकारी के अनुसार, ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी की सूचना के बाद मुफस्सिल पुलिस ने उतरी लक्खी बाग रोड नंबर 1 कोयला वाली गली में छापेमारी की. यहां मनोज पांडे के मकान में छापेमारी हुई. जहां से ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद और रैपर बरामद किए गए. छापेमारी में एक कंपनी के नकली उत्पादक, नकली फेविकोल, फिनाइल, हैंडवाॅश की बरामदगी की गई. वहीं, बड़े पैमाने पर रैपर भी मिले हैं.

लगातार मिल रही थी सूचना :सूचना मिली थी कि मानपुर और गया शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद तैयार कर बेचे जा रहे हैं. इसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के मुस्तफा हुसैन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने मनोज पांडे के मकान में छापेमारी की. टीम ने यहां से भारी पैमाने पर नकली उत्पाद वाली सामग्री बरामद की है. वहीं, इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में चार को आरोपित बनाया गया है. आरोपित फिलहाल फरार बताए जाते हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

''ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने उतरी लक्खी बाग में छापेमारी की. इस दौरान मनोज पांडे के मकान से भारी मात्रा में नकली उत्पादन और रैपर की बरामदगी की गई. मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में चार को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. पहले भी मुफस्सिल क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई हुई है.''- रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details