रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी. इस सूची में सबसे चौकानें वाला नाम शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन का है. बीजेपी ने दुमका लोकसभा क्षेत्र से अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को उम्मीवार बनाया है.
पहले से ही ऐसी चर्चा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं. अब जब भाजपा ने अपने पूर्व प्रत्याशी सुनील सोरेन का नाम बदलते हुए सीता सोरेन को उम्मीदवार बना दिया है, तो झामुमो की ओर से हाई प्रोफाइल उम्मीदवार देने का दवाब भी बढ़ा है. ऐसे में इसकी प्रबल संभावना है कि दुमका की चुनावी रण में देवर भाभी के बीच मुकाबला हो.
टिकट मिलने के बाद उत्साहित पूर्व विधायक सीता सोरेन ने उन पर भरोसा जताने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि दुमका के रण में सामने चाहे जो हो, जीत उनकी ही होगी.
वहीं सीता सोरेन को दुमका से भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा चाहे जिसे उम्मीदवार बनाएं उसका कोई असर नहीं होगा, क्योंकि दुमका दिशोम गुरु शिबू सोरेन और तीर धनुष की धरती रही है. क्या, अब दुमका से हेमंत सोरेन की उम्मीदवारी होगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुमका की जनता और वहां की जिला इकाई यही चाहती है. होली बाद यह फैसला ले लिया जाएगा कि किस सीट पर कौन झामुमो का प्रत्याशी होगा.
पहले सुनील सोरेन को बनाया गया था दुमका से भाजपा उम्मीदवार