दुमकाःझारखंड-बिहार की सीमा पर दुमका जिले के हंसडीहा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त की है. साथ ही शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक बिहार के पूर्णिया का निवासी है.
करीब सात लाख की विदेशी शराब की खेप जब्त
बिहार में शराबबंदी के बाद तस्करी के मामले बढ़े हैं. झारखंड के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी की जाती है. शुक्रवार को झारखंड के हंसडीहा के रास्ते एक ट्रक में स्टोन चिप्स के नीचे छुपाकर अवैध शराब की खेप बिहार भेजी जा रही. पुलिस ने जांच के दौरान करीब सात लाख की विदेशी शराब जब्त की है.
रामगढ़ मोड़ के पास वाहन जांच में पुलिस को मिली सफलता
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर एक ट्रक में गिट्टी के नीचे अवैध शराब छुपाकर बिहार भेजने वाले हैं. यह सूचना मिलने के बाद हंसडीहा थाना पुलिस एक्टिव हो गई थी और सुबह से ही हाइवे पर रामगढ़ मोड़ के पास जांच अभियान शुरू कर दिया था.
ट्रक पर स्टोन चिप्स के नीच शराब की पेटियां छुपाकर ले जाई जा रही थी बिहार
इसी क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में स्टोन चिप्स के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने फौरन ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक का नाम फुचो कुमार मंडल है और वह बिहार राज्य के पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघियान का रहने वाला है.
दुमका-मसानजोर बार्डर पर एक लाइन होटल से ट्रक पर लोड करायी गई थी शराब