दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में रंगों के त्योहार होली की तैयारी जोरों पर है. खासकर शहर की सभी सड़कों पर पिचकारी, रंग, अबीर और गुलाल की दुकानें सज गयी हैं. रंग खरीदने के लिए अभिभावक बच्चों के साथ पहुंच रहे हैं. इधर दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार होली पर अच्छा बाजार मिलेगा. उन्हें अच्छी आमदनी होगी.
होली के दिन को लेकर असमंजस की स्थिति
आपको बता दें कि 24 मार्च रविवार को दुमका में होलिका दहन मनाया जा रहा है, लेकिन रंगों का त्योहार होली कब मनाया जाए, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग 25 मार्च सोमवार को तो कहीं 26 मार्च मंगलवार को होली मनाने की बात कर रहे हैं. अब जिस दिन भी होली मनाई जाएगी पिचकारी, रंग-अबीर की जरूरत तो पड़ेगी ही. रंगों से सराबोर हुए बिना हम होली कैसे मना सकते हैं?
बाजार में दुकानदारों ने रंग, गुलाल और पिचकारी की दुकानें काफी आकर्षक ढंग से सजायी हैं. खास तौर पर आकर्षक मुखौटे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार हर्बल कलर की काफी मांग है क्योंकि यह काफी स्मूथ होता है और चेहरे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता है. उन्होंने बताया कि कई बच्चे गुब्बारों में रंग भरकर होली खेलते हैं, उनके लिए रंगों से भरे गुब्बारे भी उपलब्ध हैं ताकि उनका समय बर्बाद न हो.
दुकानदारों ने बताया कि इस बार मौसम आदि भी काफी अनुकूल है, इसलिए हमें उम्मीद है कि होली का बाजार काफी बेहतर रहेगा. हमें अच्छी आमदनी होगी. रंग-गुलाल बेचने से उनके परिवार की होली भी रंगीन हो जायेगी.