उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय समेत कई मुख्यालयों में आज ऑनलाइन कामकाज रहा ठप, ई-ऑफिस पोर्टल परिचय में आई तकनीकी दिक्कत - Parichay online e office portal

Online work stopped in Dehradun Secretariat राजधानी देहरादून के लोग एक तरफ जहां जलभराव के कारण परेशान दिखे, वहीं आज टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते उत्तराखंड सचिवालय समेत कई विभागों के मुख्यालयों में ऑनलाइन कामकाज नहीं हो सका. ITDA की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली से परिचय पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण ऑनलाइन कामकाज प्रभावित हुए.

PARICHAY ONLINE E OFFICE PORTAL
उत्तराखंड सचिवालय समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 2:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को कामकाज ठप रहा. सचिवालय से लेकर कई मुख्यालयों में ई ऑफिस पोर्टल नहीं खुलने से कोई काम नहीं हो सका. बड़ी बात ये है कि कई घंटों तक पूरे सचिवालय में यही स्थिति बनी रही, जिसके कारण अधिकारी परिचय पोर्टल नहीं खोल सके.

सोमवार को सचिवालय में ठप रहा ऑनलाइन काम: उत्तराखंड में कामकाज के लिहाज से सोमवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा. सचिवालय में सुबह अधिकारी ई ऑफिस पोर्टल को लेकर काफी परेशान दिखे. खास बात यह है कि ई ऑफिस पोर्टल न खुलने के कारण कोई भी आधिकारिक कार्य नहीं हो पाया. इस तरह सचिवालय में केवल ऑफलाइन कामों को ही किया जा सका. जबकि सोमवार का दिन अधिकारियों के लिए काफी व्यस्त भरा होता है. आम लोगों से मिलने के साथ ही अधिकारी तमाम ऑनलाइन कार्यों को भी हफ्ते के पहले दिन निपटाते हैं.

परिचय पोर्टल के सर्वर में गड़बड़ी: ऑनलाइन काम नहीं होने के कारण सचिवालय में ऑफलाइन फाइल चलाई गई. जरूरी कामों को भी ऑफलाइन ही निपटाने के प्रयास किए गए. इस तरह सोमवार को अधिकारियों ने ऑफलाइन के विकल्प पर काम किया. ITDA की निदेशक नितिका खंडेलवाल से ईटीवी भारत से बात करते हुए ई ऑफिस पोर्टल के ठप होने की वजह पूछी, तो उन्होंने बताया कि इसकी समस्या दिल्ली से आ रही है और ये समस्या परिचय पोर्टल के सर्वर की है. इस पर काम चल रहा है. हालांकि कई घंटों तक समस्या का समाधान नहीं किया जा सका और सचिवालय समेत तमाम मुख्यालय में भी महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए. पूरे प्रदेश की तमाम पत्रावलियों पर ठीक से काम नहीं हो सका और अधिकारी भी परिचय पोर्टल के ठीक होने का इन्तजार करते रहे.
ये भी पढ़ें: सचिवालय प्रशासन में एक तबादले से मचा हंगामा, डेढ़ साल में महिला अफसर का 3 बार ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details