राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली तैयारियों की पोल, कई जगह जल भराव, सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त, मकान का हिस्सा टूटकर गिरा - Rain in Rajasthan - RAIN IN RAJASTHAN

मानसून के प्रवेश के बाद प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन राहत की ये बारिश कहीं-कहीं आफत बनकर बरसी है. बारिश से जयपुर शहर में कई जगह पर जल भराव की स्थिति बन गई है. घाट की गुणी टनल के पास मकान का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश ने खोली तैयारियों की पोल, कई जगह जल भराव
बारिश ने खोली तैयारियों की पोल, कई जगह जल भराव (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 6:01 PM IST

जयपुर. राजधानी समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर लगातार जारी है. जयपुर में बुधवार शाम से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश होने से लगातार मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, जोरदार बारिश से जयपुर शहर में कई जगह पर जल भराव की स्थिति बन गई है. जयपुर के सीकर रोड समेत कई जगह पर सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है. सड़कों पर खड़े वाहन भी पानी में डूब गए. शहर में कुछ जगह पर पुराने मकान और पेड़ गिरने की सूचना भी सामने आई है. कई जगह पर सड़कें भी धंस गई.

लगातार बारिश से घाट की गुणी टनल के पास हादसा हुआ है. घाट की गुणी टनल के पास अंबेडकर सामुदायिक भवन की दीवार के सहारे बना मकान गिर गया. मकान का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा, जिससे सामुदायिक भवन की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही हेरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा की टीम मौके पर पहुंची. नगर निगम की ओर से सड़क पर गिरे मलबे और पत्थरों को हटाया दिया गया है. हेरिटेज नगर निगम के सतर्कता शाखा के उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अधिशाषी अभियंता सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- कल की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कों पर भरा पानी, महिला SI ने लोगों को किया रेस्क्यू - Rajasthan Weather Report

अलर्ट मोड पर अधिकारी :मानसून सक्रिय होने के साथ ही नगर निगम प्रशासन के अधिकारी भी लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं. हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर के निर्देशों के बाद लगातार अधिकारी फील्ड में घूम रहे हैं. जोन उपायुक्त, अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारी फील्ड में रहकर तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. कई जगह पर नालियों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं, तो कहीं पर मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. नगर निगम के अधिकारी खड़े रहकर नालियों की दीवारों को रिपेयर करवा रहे हैं. जयपुर में न्यू सांगानेर रोड और रायसर प्लाजा के पास सड़क धंस गई. किशनपोल जोन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, नागतलाई नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद निगम अधिकारियों ने जेसीबी बुलाकर कचरा साफ करवाया. वार्ड नंबर 19 में बंधा बस्ती नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच के 200 कट्टे मिट्टी के रखवाकर पानी के कटाव को रोका.

जयपुर में जोरदार बारिश होने से सड़कें जलमग्न हो गईं. जयपुर के सीकर रोड, आमेर रोड, सी- स्कीम समेत कई जगहों पर सड़कें दरिया बनकर बहती हुई नजर आ रही हैं. सीकर रोड पर गाड़ियां भी पानी में तैरती हुई नजर आईं. नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर किए गए दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. राजधानी में सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- अलवर में तीन घंटे झमाझम होने से सड़कें बनी दरिया, मौसम हुआ सुहावना - Rajasthan weather update

कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई :जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, जयपुर, अलवर, धौलपुर और डूंगरपुर में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर तहसील में 98 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के नावा नागौर में एमएम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री श्रीगंगानगर था. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया है.

राधेश्याम शर्मा के मुताबिक गुरुवार को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चुरू से होकर गुजर रही है. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश और सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में रात भर रहा बारिश का दौर, लगातार बारिश से नहीं हो पा रही बुवाई - monsoon rain in dholpur

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 36.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 39 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 40.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. इसी प्रकार नागौर में 34 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 42.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 42 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी :मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दोसा, जयपुर, सीकर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details