दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद उधारी की रकम न चुकानी पड़े, इसलिए पति-पत्नी और भाभी बन गए कातिल, जानिए पूरा मामला

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में उधारी की रकम चुकाने से बचने के लिए एक शख्स ने अपनी पत्नी और भाभी के साथ मिलकर उधार देने वाले की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में पति-पत्नी और भाभी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

उधारी की रकम चुकाने से बचने के लिए शख्स की हत्या
उधारी की रकम चुकाने से बचने के लिए शख्स की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 8:33 PM IST

अभिषेक श्रीवास्तव एसीपी मधुबन बापूधाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उधारी देने वाले ने जब कई बार अपनी उधारी का तकादा किया तो उधारी लेने वाला गुस्से में आ गया मगर उधारी नहीं चुकाई. उधार की रकम देने वाला जब उधार लेने वाले के घर पहुंचा, तो घर में उसे बंधक बनाकर पति-पत्नी और पति की भाभी ने जान से मार दिया. यही नहीं लाश को गंग नहर में फेंक दिया. मामला बेहद चौंकाने वाला है. मामले में पति-पत्नी और उसकी भाभी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है. यहां एक शख्स की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. 15 तारीख को उमेश चंद नाम के व्यक्ति की संदिग्ध गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इस मामले में पता चला कि आखिरी बार उमेश चंद, नीरज कौशिक नाम के व्यक्ति के घर गए थे जो कवि नगर इलाके में रहता है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में पति के बाहर ना घूमाने पर पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम, घर में पंखे से झूलकर दे दी जान

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो नीरज कौशिक ने पुलिस को गलत बयान दिया और कहा कि उसे नहीं पता कि उमेश चंद्र कहां गए. मगर पुलिस ने जांच पड़ताल की और सीसीटीवी चेक किया. इसके बाद नीरज से कड़ाई से पूछताछ की गई तो नीरज ने सच उगल दिया. पता चला कि लाखों रुपये का उधार नहीं चुकाने के लालच में नीरज और उसकी पत्नी और भाभी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उमेश चंद की हत्या कर दी थी.

बताया जा रहा है की घटना के दिन उमेश अपनी उधारी की रकम मांगने के लिए नीरज कौशिक के घर पर गए थे. लेकिन वहां पर उनको पीट-पीटकर मार दिया गया. इसके बाद लाश को गंग नहर में फेंक दिया गया. पुलिस के मुताबिक मामले में एक अन्य व्यक्ति की इंवॉल्वमेंट भी पाई गई है जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक दिनांक 15.01.24 थाना मधुबन बापूधाम पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सदरपुर निवासी एक व्यक्ति उमेश चौधरी का उनके गांव के ही रहने वाले नीरज कौशिक और एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है. सूचना के आधार पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया.

इस घटना में सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर के विश्लेषण तथा अन्य गवाहों के बयान के आधार पर इस तथ्य की पुष्टि हुई कि नीरज कौशिक तथा उनके परिजनों ने सुनियोजित तरीके से अपहृत व्यक्ति उमेश की हत्या करके उनके शव को गंग नहर में फेंक दिया. सूचना के आधार पर नीरज कौशिक, नीरज कौशिक की पत्नी, भाभी तथा एक अन्य व्यक्ति राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने आज उस शव को बरामद कर लिया है. पूरे प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: एसीपी के बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details