दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी की पाइपलाइन में लीकेज की वजह से मुख्य सड़क पर बना गड्ढा, बच्चे कर रहे मस्ती - Pothole on Kirti Nagar Chowk road - POTHOLE ON KIRTI NAGAR CHOWK ROAD

मोती नगर विधानसभा के कीर्ति नगर मुख्य चौक पर जल बोर्ड पानी की पाइपलाइन में लीकेज से पिछले कई दिनों से एक गड्ढा बन गया है. जिसमें जल बोर्ड का मीठा पानी भरता रहता है. आसपास के बच्चे गड्ढे के पानी में डुबकी लगाकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

लीकेज की वजह से मुख्य सड़क पर बना गड्ढा
लीकेज की वजह से मुख्य सड़क पर बना गड्ढा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 4:29 PM IST

लीकेज की वजह से मुख्य सड़क पर बना गड्ढा (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कई इलाके में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी के लीकेज से संबंधित अलग-अलग इलाकों से दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही सामने आ रही है. नया मामला मोती नगर विधानसभा के कीर्ति नगर चौक का है. यहां मुख्य सड़क पर पानी की लाइन टूटने की वजह से हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है.

इतना ही नहीं, यहां पर लगभग 3 फुट का गड्ढा भी हो गया है जिसमें हमेशा साफ पानी भरा रहता है और यह आसपास के क्लस्टर में रहने वाले बच्चे दिन भर इसमें डुबकी लगाते व नहाते रहते हैं. पिछले 15 दिन से अधिक समय से यह समस्या बनी हुई है. यह मुख्य सड़क कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से मायापुरी रिंग रोड को जोड़ती है. हर वक्त यहां ट्रैफिक चलता रहता है. लेकिन हैरानी की बात है कि मुख्य सड़क पर पिछले 15 दिन से ऐसे हालात के बीच जल बोर्ड इस बारे में कोई सुध नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल संकट पर आज भी सड़कों पर BJP, सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- सरकार की काम करने की नीयत नहीं

पिछले दिनों बरसात हुई थी तब भी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया था. साथ ही पानी की बर्बादी की खबरें कई इलाकों से निकाल कर आईं. इसके बावजूद मुख्य सड़क पर पानी की लीकेज की वजह से पिछले 15 दिन से यहां गड्ढा बना हुआ है लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है. शायद सरकारी एजेंसियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच हजारों लीटर पानी लीकेज की वजह से हो रहा है बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details