धनबादः चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन में आग का खतरा बरकरार है. आग के खतरे को लेकर कई वर्ष तक रेल परिचालन को बंद कर दिया गया था. स्थानीय समाजसेवी और राजनीतिक दलों के आंदोलन के बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया है, लेकिन रेल लाइन में आग का खतरा कायम है. वहीं आग के खतरे को देखते हुए वैकल्पिक रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू करने में तेजी लाया गया है. इसको लेकर रेल मंत्रालय और विभागीय कार्य पूरा हो चुका है.
बताया जाता है कि वैकल्पिक रेल लाइन का काम वर्ष 2027 तक पूरा करने का समय सीमा निर्धारित है. इस रेल लाइन को बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. इस नई लाइन में 68 छोटे बड़े ब्रिज बनाया जाना है.
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद चंद्रपुर रेल लाइन अग्नि प्रभावित होने के कारण रेलवे इस रूट पर ट्रेन की रफ्तार धीमी कर परिचालन करती है, जिससे कि जान माल का नुकसान न हो. रेल मंत्रालय ने वैकल्पिक लाइन बनाने का फैसला लिया. 28 किलोमीटर इस नई लाईन को स्थायी डायवर्सन माना जा रहा है. निर्धारित समय पर काम पूरा होता है तो कतरासगढ़ स्टेशन सहित डीसी लाइन के अन्य स्टेशनों और हॉल्ट का अस्तित्व भी रेलवे के नक्शे मिट जाएगा.
नई डीसी लाइन बनने के लिए रेल मंत्रालय ने 474.37 करोड़ का बजट दिया है. इस नई लाइन में 68 छोटे ब्रिज एक बड़ा ब्रिज बनाया जाएगा. नई रेल लाइन को बनाने के लिए 25.33 एकड़ जमीन अधिग्रहण रेलवे करेगा. फिलहाल आग पर काबू करने के लिए लगातार रेलवे ट्रैक पर नजर रेलवे, बीसीसीएल और डीजीएमएस रख रहे हैं ताकि कोई बड़ी घटना ना हो.