राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दिवाली स्पेशल : भरतपुर होकर चलेगी दरभंगा-दौराई स्पेशल ट्रेन, 2 फेरे होंगे

दीपावली को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से अजमेर के दौराई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. ये ट्रेन दो फेरे करेगी.

Special Train Via Bharatpur
भरतपुर होकर चलेगी दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन, 2 फेरे होंगे (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

भरतपुर: सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भरतपुर होकर एक और स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से शुरू होगी. यह ट्रेन सं 05273/05273 दरभंगा-दौराई के बीच चलेगी. यह ट्रेन दो ट्रिप करेगी. कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई(अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल आगामी 26 अक्टूबर और 02 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन दरभंगा से शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में दौराई(अजमेर) से दरभंगा के लिए 27 अक्टूबर और 03 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन दौराई से रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: रेलवे चलाएगा दौराई- बढ़नी और भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन, भरतपुर भी रुकेंगी

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन:उन्होंने बताया कि यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दरभंगा-दौराई के मध्य बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी. मालवीय ने बताया कि इस स्पेशल गाड़ी में 10 स्लीपर, 06 साधारण श्रेणी कोच एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 कोच होंगे. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, ताकि दीपावली पर यात्रियों को सुविधा मिल सके.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: ट्रेनों में टिकट की मारा-मारी तो इधर बसों ने बढ़ाया किराया, छुट्टियों से पहले ही घर जाने लगे कोचिंग स्टूडेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details