झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात! लगातार बारिश से बढ़ा दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर - Monsoon rain - MONSOON RAIN

Damodar and Bhairavi river water level increased. झारखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. रामगढ़ में भी लगातार मुसलाधार बारिश के कारण दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं इलाके के कई नाले भी उफान पर हैं.

Due to continuous rain water level of Damodar and Bhairavi river increased in Ramgarh
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 7:55 PM IST

रामगढ़ः जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर तक पानी आता हुआ नजर आ रहा है. इस बारिश के कारण दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण दोनों नदियां उफान पर हैं, वहीं भैरवी नदी के छिलका पुल के चार फीट ऊपर पानी बह रही है. इस कारण गोला की ओर से आने वाले श्रद्धालु दामोदर नदी पर बने बड़े पुल से पूजा के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बारिश से दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat)

झारखंड के रामगढ़ में हो रही बारिश के कारण नदी नालों में उफान देखने को मिल रहा है. सभी जगह पर केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जिस कारण मंदिर के आसपास बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. नदी के किनारे अस्थायी दुकानदारों को इस तेज बहाव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार अपने-अपने सामानों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं.

वहीं मंदिर न्यास समिति की ओर से छिलका पुल पर बैरिकैडिंग कर दी गई है. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि लगातार हो रही दो बारिश के कारण दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और भैरवी नदी का बहाव भी काफी तेज गति हो गया है. जिसके कारण दुकानदारों और श्रद्धालुओं को नदी के किनारे न जाने की अपील की जा रही है साथ ही साथ निकास द्वार के पास कोई न जाए इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details