नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) अकादमिक परिषद (एसी) की 1021वीं बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के काउंसिल हॉल में किया गया. बैठक की शुरुआत में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक के दौरान कुलपति ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल निदेशकों को निर्देश दिया कि प्रमोशन के सभी मामलों का 28 फरवरी, 2025 तक निपटान करें.
इस दौरान हाउस में उपस्थित अकादमिक परिषद के सभी सदस्यों ने कुलपति के इस निर्णय का स्वागत किया. बैठक में जीरो ऑवर के दौरान परिषद के सदस्यों ने कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए. बैठक के दौरान कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने 10 अक्तूबर को हुई अकादमिक परिषद की 1020वीं बैठक में लिए गए निर्णयों पर 'कार्रवाई रिपोर्ट' प्रस्तुत की.
अकादमिक परिषद में शून्य काल के दौरान अकादमिक परिषद सदस्यों द्वारा कॉलेजों में प्रमोशन का मुद्दा उठाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलपति ने प्रिंसिपलों को निर्देश दिया कि प्रमोशन के सभी मामलों को 28 फरवरी, 2025 तक निपटाया जाए. इस संबंध में कॉलेज ब्रांच की ओर से एक पत्र भी जारी कर दिया गया है. पत्र के माध्यम से प्रिंसिपलों व निदेशकों से अनुरोध किया गया है कि वह कॉलेज और संस्थानों में शिक्षण कर्मचारियों के प्रमोशन के सभी लंबित मामलों को संबंधित सीएएस के तहत कॉलेज/संस्थान के आईक्यूएसी के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निपटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.
यदि कॉलेज व संस्थान 28 फरवरी, 2025 तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें उपरोक्त समय सीमा के विस्तार के लिए कुलपति से अप्रूवल प्राप्त करना होगा. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के एक प्रश्न पर डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. योगेश सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डीयू हेल्थ सेंटर को चार मंजिला बनाने का काम शुरू हो चुका है.