नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवंटन-सह-प्रवेश के स्पॉट राउंड-1 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने सीएसएएस पोर्टल पर स्नातक कोर्सेज में वर्ष 2024-2025 में दाखिले के लिए आवेदन किया था, लेकिन 17 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे तक किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है, वे स्पॉट राउंड-1 में भाग ले सकते हैं.
स्पॉट एडमिशन राउंड में विचार किए जाने के लिए, उम्मीदवार को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से 'स्पॉट एडमिशन' का विकल्प चुनना होगा. इच्छुक उम्मीदवार केवल उन प्रोग्राम+ कॉलेज संयोजनों का चयन करने में सक्षम होगा, जहां श्रेणी के अनुसार सीटें खाली हैं. अभ्यर्थी को स्पॉट राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा. स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट स्वीकार करने में विफलता पर डीयू में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की पात्रता समाप्त हो जाएगी और वह सीएसएएस (यूजी) -2024 से बाहर हो जाएगा.
स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान 'अपग्रेड' और 'विथड्रॉ' का कोई विकल्प नहीं होगा. किसी विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी और स्पॉट एडमिशन के किसी भी अगले राउंड में अपग्रेड नहीं की जाएगी.