दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली यूनिवर्सिटी में खेले जाएंगे 'देसी खेल', नए सत्र से वैल्यू एडिशन कोर्स में शामिल होंगे, जानिए- कौन से हैं ये खेल - du value addition courses - DU VALUE ADDITION COURSES

DU VALUE ADDITION COURSES: जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र गिल्ली डंडा, खो-खो जैसे कई खेल खेलते हुए नजर आएंगे. इसके प्रस्ताव पर कार्यकारी परिषद की बैठक में मुहर लगाई जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के वीएसी में नए कोर्सेंज को किया जाएगा शामिल
दिल्ली विश्वविद्यालय के वीएसी में नए कोर्सेंज को किया जाएगा शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 2:32 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने वैल्यू एडिशन कोर्सेज (वीएसी) में दो नए कोर्सेज के तहत अन्य खेलों को भी शामिल करने की तैयारी की है. इनमें इंडीजीनस गेम (देशज खेल) दूसरा 'स्पोर्ट्स डायवर्सिटी और इन्क्लूसिवटी' और तीसरा भारत की जनजाति के खेलों को शामिल किया जाना है. इन इंडीजीनस गेम में लंगड़ी, जमीन पर सांप सीढ़ी, गिल्ली डंडा, दंडासन, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, शतरंज, तीरंदाजी और लागोरी जैसे खेल शामिल हैं. स्नातक में दाखिला लेने वाले और अभी स्नातक की पढ़ाई कर रहे दोनों तरह के छात्रों को चार सेमेस्टर तक इनमें से किसी न किसी एक खेल को अपनी पढ़ाई का हिस्सा बनाना होगा.

इन खेलों को वीएसी कोर्सेज का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव 12 जुलाई को हुई अकादमिक परिषद की बैठक में पास हो चुका है. अब इस पर शनिवार को होने जा रही कार्यकारी परिषद की बैठक में मुहर लगनी है. इसके बाद ये खेल डीयू के वीएसी कोर्सेज का हिस्सा बन जाएंगे. डीयू में वैल्यू एडिशन कोर्सेज कमेटी के चेयरमैन और डीन प्लानिंग प्रोफेसर निरंजन कुमार ने बताया कि इन खेलों को वीएसी कोर्सेज में शामिल करने के पीछे डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह की प्राचीन भारतीय खेलों से छात्रों को परिचित कराने एवं छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ावा देने की सोच है. उन्हीं के निर्देश पर ही यह कोर्स तैयार किया गया है.

इसमें एक सप्ताह में दो दिन, दो घंटे का खेल का प्रैक्टिकल होना शामिल है. प्रो. निरंजन कुमार ने बताया कि इन नए खेलों के शामिल होने से वीएसी कोर्सेज की कुल संख्या 30 से अधिक हो जाएगी. ये छात्रों की पसंद पर निर्भर करेगा कि वे इन कोर्सेज में से कौन सा कोर्स चुनते हैं. उन्होंने बताया कि कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद अगस्त से शुरू होने जा रहे डीयू के नए सत्र से ये कोर्सेज लागू हो जाएंगे.

प्रो. निरंजन कुमार ने आगे बताया कि दूसरा खेल पाठ्क्रम स्पोर्ट्स डायवर्सिटी और इन्क्लूसिवटी में ऐसे खेल शामिल होंगे, जिनमें सामान्य छात्रों के साथ दिव्यांग भी शामिल हो सकेंगे. इन खेलों में एरोबिक्स, सामूहिक योगासान और ब्लाइंड क्रिकेट शामिल हैं. इससे छात्रों की सोशल मीडिया, मोबाइल फोन और गैजेट्स के इस्तेमाल से कम हो रही मेंटल फिटनेस को ठीक करने में मदद मिलेगी. इन खेलों को डीयू के वैल्यू एडिशन कोर्सेज में ऐसे विशेषज्ञों की सलाह पर शामिल किया गया है, जो ओलिंपिक में भी अपने सुझाव देते हैं. इनमें से अधिक तर सामूहिक खेलों को शामिल किया गया है जिससे छात्रों में भी सामूहिकता बढ़े और उनका चहुंमुखी विकास हो सके.

यह भी पढ़ें-प्रोफेसर काले कमेटी की रिपोर्ट को लागू किए बिना डीयू में ना निकाले जाएं प्रिंसिपल पदों के विज्ञापन: प्रो. केपी. सिंह

उन्होंने आगे बताया कि ये नए खेल सिर्फ आर्ट्स ही नहीं बल्कि साइंस, कॉमर्स, बीटेक सहित सभी कोर्सेज के लिए अनिवार्य हैं. कॉलेज जो कोर्स अपने यहां चलाने के लिए चुनेंगे उन्हीं कोर्सेज में से अपने पहले चार सेमेस्टर में अपनी पसंद के अनुसार एक कोर्स चुन सकते हैं. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष स्नातक में 71 हजार छात्र दाखिला लेते हैं. इनके अलावा स्नातक के मौजूदा दूसरे और तीसरे साल में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं.

लंगड़ी: लंगड़ी एक मैदानी खेल है, जिसमें एक टीम के खिलाड़ी को एक पैर से चलकर दूसरी टीम के खिलाड़ी को पकड़ना होता है. खेल की चार पालियां होती हैं. प्रत्येक पाली 9 मिनट की होती है.

गिल्ली डंडा (ETV Bharat)

गिल्ली डंडा:यह एक प्राचीन पारंपरिक भारतीय ग्रामीण खेल है. इसमें लकड़ी की गिल्ली होती है और लकड़ी का ही डंडा होता है. गिल्ली को जमीन पर रखकर डंडे से उसके किनारों पर मारते हैं, जिससे गुल्ली हवा में उछलती है. फिर हवा में ही गुल्ली को फिर डंडे से मारकर दूर तक ले जाते हैं. इसमें जो खिलाड़ी गिल्ली को सबसे अधिक दूर तक ले जाता है वह जीतता है.

कबड्डी (ETV Bharat)

कबड्डी: कबड्डी मुख्यताः ऐसा खेल है जो भारतीय उपमहाद्वीप में खेला जाता है. कबड्डी नाम का उपयोग मुख्यतः उत्तर भारत में किया जाता है. इसे दक्षिण भारत में चेडगुडु के नाम से जाना जाता है. कबड्डी भारत के पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी काफी लोकप्रिय है. यह दो टीमों के बीच खेला जाता है. कबड्डी के कोर्ट की लंबाई 13 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होती है. इसमें 12 खिलाड़ी होते हैं. सात खिलाड़ी कोर्ट में होते हैं और पांच रिजर्व रखे जाते हैं. एक टीम का खिलाड़ी अंक पाने के लिए दूसरी टीम के खिलाड़ी को छूकर आता है. दूसरी टीम के खिलाड़ी उसे छूकर वापस आने से रोकते हैं.

यह भी पढ़ें-डूसू कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में गठित कमेटी अगले सप्ताह तक डीयू कुलपति को सौंप सकती है रिपोर्ट

Last Updated : Jul 26, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details