नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) के बीए और बीकॉम कार्यक्रमों में स्पेशल ड्राइव से दाखिले के लिए कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है जो डीयू में दाखिले के लिए योग्य पाए गए, लेकिन किसी कारण से पिछली कटऑफ के दौरान प्रवेश नहीं ले पाए थे. अब ऐसी छात्राएं स्पेशल ड्राइव के तहत 5 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे.
5 अक्टूबर से कर सकते हैं आवेदन:आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, "ऑनलाइन प्रवेश 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होकर 6 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक संबंधित शिक्षण केंद्रों पर होंगे. विशेष अभियान की कट-ऑफ सूची उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्रवेश के लिए पात्र हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से पहले की कट-ऑफ में प्रवेश नहीं दिया गया था. अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीए और बीकॉम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विशेष अभियान की कट-ऑफ सूची में अपना नाम देख सकते हैं."