नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन विभाग में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारी के अस्थाई किए जाने का मामला लंबे समय से चल रहा है. लेकिन परिवहन विभाग इन को स्थाई कर्मचारी बनाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, कर्मचारियों ने डीसी में आरटीआई दाखिल कर जवाब मांगा तो विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई कि दिल्ली सरकार के पास इसका अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं परिवहन विभाग ने समान कार्य समान वेतन से भी इंकार कर दिया है. ऐसे में सालों से दिल्ली परिवहन विभाग में नौकरी कर रहे कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अंतर्गत हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी काम करते हैं. कर्मचारी लंबे समय से स्थाई करने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को पूरा कराने के लिए कर्मचारी आए दिन प्रदर्शन भी करते हैं. स्थाई नहीं किए जाने की स्थिति में समान कार्य समान वेतन की मांग की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग नहीं पूरी हुई है.