नई दिल्ली:दीपावली पर दिल्ली सरकार ने नौकरी से हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों को फिर से नौकरी का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर बस मार्शलों की नौकरी से हटाए गए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को तैनात करने की पूरी कार्ययोजना तैयार की.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बस मार्शलों को दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम में लगाएगी. दिल्ली में बसों में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए दिल्ली की बस में बस मार्शल तैनात किए थे. दो शिफ्ट में यह काम करते थे. केंद्र सरकार ने इनकी पहले सैलरी रोकी, अरविंद केजरीवाल ने लिखित में कहा कि इनको सैलरी मिलनी चाहिए, बस मार्शल को नहीं हटाएं. अक्टूबर 2023 में बस मार्शल को हटा दिया. 1 साल से बस मार्शल सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सरकार उनके साथ खड़ी रही. इन बस मार्शल का संघर्ष काम आया और केंद्र को झुकना पड़ा. डीडीएमए की बैठक के बाद घोषणा की गई थी. बस मार्शल को तैनात किया जायगा, जहां प्रदूषण के खिलाफ हम युद्ध लड़ रहे है. आज बैठक हुई, जिसमें बस मार्शल को कहां तैनात किया जाएगा इसकी पूरी योजना बनाई गई. एक सप्ताह के अंदर सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को ड्यूटी पर तैनात करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
इन जगहों पर लगाए जाएंगे बस मार्शल:
- कुछ बस मार्शल को ट्रांसपोर्ट विभाग में लगाया जाएगा, जिससे किसी भी गाड़ी को पीयूसी सर्टिफिकेट गलत तरीके नहीं मिले.
- 13 हॉटस्पॉट और 27 अन्य स्थान जहां पर प्रदूषण ज्यादा रहता है. वहां पर वॉलिंटियर्स को तैनात किया जाएगा.
- दिल्ली नगर निगम की निरीक्षण टीम के साथ वॉलिंटियर्स को लगाया जायगा, जो विभिन्न निरीक्षण में मदद करेंगे.
- डीपीसीसी की टीम में बस मार्शल को लगाया जाएगा जो निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण करेंगी.
- ग्रीन वॉर रूम में आने वाली शिकायतों का समाधान हो रहा है या नहीं इस काम में भी वॉलिंटियर्स को लगाया जाएगा.
- जन जागरूकता अभियान में भी वॉलिंटियर्स को तैनात किया जाएगा जो लोगों को प्रदूषण के रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे.