नई दिल्लीः रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया. अनियंत्रित बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे में दोनों पीड़ितों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीटीसी बस का ड्राइवर विनोद कुमार (57), निवासी गाजीपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बस खराब स्थिति में थी और डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री नहीं था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एफएसएल टीम रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के बाहर घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस टीम ने जांच में पाया है कि बस खराब हालत में थी और बस में डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर कोई यात्री नहीं था. बता दें कि अभी पिछले महीने ही 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक डीटीसी बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा.
इससे पहले भी 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि एक राहगीर घायल हो गया था. इस घटना के चलते इलाके में कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर, बस जब्त कर लिया था.
कैसे हुई दुर्घटना
राजधानी दिल्ली में रिंग रोड पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की जिस सीएनजी बस ने पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को कुचल दिया. वह बस इससे पहले एक एक्सीडेंट करके आ रही थी. हालांकि पहले एक्सीडेंट में समझौता हो गया था. कोई पुलिस दखल अंदाज नहीं हुई थी.
क्या सीएनजी बस अनफिट थी?
बताया जा रहा है कि ये सीएनजी बस अनफिट थी, लेकिन डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अनफिट बस नहीं चलाई जाती है. दिल्ली में सड़कों पर दौड़ रहीं सीएनजी की ज्यादातर बसें ओवरएज हो चुकी हैं. यही वजह है कि चलते हुए रास्ते मे कहीं भी बसें बंद हो जाती हैं. बसों की खराब हालत यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.
श्रीनिवास पुरी डिपो की है बस
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सीएनजी बस से पुलिसकर्मी व एक अन्य व्यक्ति की कुचलने से मौत हुई वह बस दिल्ली के श्रीनिवास पुरी डिपो की है. इस बस को कांट्रेक्चुअल ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात करीब 1:30 बजे रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास चालक ने अनियंत्रित होकर एक पुलिसकर्मी और एक अन्य नागरिक पर बस चढ़ा दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई.