छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में हत्यारे पति का सुराग तालाब से मिला - Kanker

Drunken husband who murdered wife caught कांकेर में पत्नी की हत्या करने वाले शराबी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को तालाब में डाल दिया था.

husband murdered wife in Kanker
हत्यारे पति का सुराग तालाब से मिला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:17 PM IST

कांकेर:अंतागढ़ में शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या शराब के नशे में कर दी. मृतक पत्नी अक्सर शराबी पति को शराब पीने से मना करती थी. शराब पीने से मना करने पर पति हमेशा घर में विवाद किया करता था. वारदात वाले दिन भी पति पत्नी के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने लात घूंसों से पहले तो पत्नी की जमकर पिटाई कर दी फिर उ डंडे पीटकर अधमरा कर दिया. जब पति को लगा कि पत्नी की मौत पिटाई से हो गई है तो वो डर गया. पुलिस के पकड़े जाने के भय से पति ने शव को ठिकाने लगाने की सोची.

शराबी पति ने पत्नी का शव तालाब में फेंका: शव को छिपाने के मकसद से शराबी पति ने लाश को तालाब में फेंक दिया. महिला के लापता होने के बाद महिला के बेटे ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई. दर्ज रिपोर्ट में बेटे ने कहा कि उसकी मां घर से अचानक लापता हो गई है. पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर महिला की तलाश शुरु कर दी. पुलिस अभी महिला की तलाश कर ही रही थी कि उसे एक महिला का शव तालाब से मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला. जांच में पता चला कि लाश लापता सुकारो कोमरा की है.

पुलिस ने दिखाई सख्ती तो टूट गया पति:पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता शराबी हैं. शराब पीने को लेकर आए दिन घर में विवाद होता था. जिस दिन महिला घर से लापता हुई उस दिन भी विवाद हुआ था. पुलिस ने बेटे के बयान लेने के बाद पति के साथ सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में पति टूट गया और उसने बताया कि हत्या की वारदात को उसी ने अंजाम दिया है. हत्या वाले दिन वो शराब के नशे में घर लौटा था. घर के पहुंचते ही उसका विवाद पत्नी से हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या पीट पीटकर कर दी.

सरगुजा में दो भाइयों ने पहले साथ मिलकर खाना खाया फिर छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या
सरगुजा में शराब ने ली 2 जान, दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने वाली मां ने भी की खुदकुशी, तालाब में मिली लाश
पत्नी ने पति को शराब पीने से रोका तो डंडे से पीटकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details