भिलाई:शहर के रिहायशी इलाके स्मृति नगर थाना इलाके में कार सवार युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की. आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने ग्रीन वैली अपार्टमेंट के गेट पर जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि बदमाशों ने अपार्टमेंट के गेट पर खड़े ड्यूटी गार्ड को भी कार से जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गार्ड 10 फीट दूर जाकर गिरा. गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है. गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गार्ड के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. स्मृति नगर पुलिस ने कार सवार 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अपार्टमेंट के गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश:दरअसल गुरुवार की रात 2 बजे कार सवार युवक अपार्टमेंट के भीतर आने की कोशिश कर रहे थे. गार्ड ने इस बात लेकर युवकों से अंदर आने का कारण पूछा. नशे की हालत में युवकों ने गार्ड को गाड़ी से कुचलने की पहले तो कोशिश की. पर बीच में अपार्टमेंट का गेट आ गया. गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के चलते गार्ड को जोरदार टक्कर लग गई. टक्कर के बाद गार्ड करीब 10 फीट दूर जा गिरा. पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.
गार्ड को मारी कार से टक्कर (ETV Bharat)
कल देर रात कार सवार चार युवकों ने गार्ड को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. कार के टक्कर से अपार्टमेंट के गेट पर खड़ा गार्ड गंभीर रुप से जख्मी हो गया. गार्ड को गंभीर हालत में रायपुर में भर्ती कराया गया है. जख्मी गार्ड गणपत साहू का विवाद पूर्व में भी सचिन राजपूत नाम के युवक से पूर्व में हो चुका है. घटना में जिस कार का इस्तेमाल किया गया है उसमें काली फिल्म विडों पर लगी है. कार का इंश्योरेंस भी खत्म हो चुका है. जिस ग्रीन वैली अपार्टमेंट के गेट पर ये घटना घटी वहां पर कुल 1800 मकान हैं. अपार्टमेंट की सुरक्षा के लिए 24 गार्ड तैनात रहते हैं - सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
भिलाई पुलिस ने निकाला गुंडों का जुलूस: भिलाई पुलिस ने बताया कि कल देर रात आरोपी तेज गति से कार लेकर आया था. गार्ड ने गेट पर कार का नंबर और नाम पता लिखाने को कहने लगा. जिसपर आरोप है कि कार सवार युवकों ने गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. भिलाई पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही है. गिरफ्तार किए गये युवकों का आज पुलिस ने ग्रीन वैली से जुलूस भी निकाला.