रांची: होली को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये हैं, जिले भर में 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लगातार ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
हत्या के बाद विशेष सतर्कता
होली से पहले राजधानी रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधी की हत्या के बाद रांची पुलिस अलर्ट पर है. मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने डेली मार्केट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. होली के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. सभी को अलर्ट रहने को कहा गया है, लापरवाही बरतने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस बल तैनात
होली को लेकर रांची जिला बल के अलावा रेफ, रैप और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. सभी पुलिस स्टेशनों में क्विक रिस्पांस टीमें भी तैनात की गई हैं. एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है. यदि किसी को जबरन परेशान किया गया तो कार्रवाई की जाएगी. माहौल खराब करने वालों की पहचान पहले ही कर ली गई है और धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है. संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.
धार्मिक स्थल के पास न हो भीड़
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, कहा गया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर रखी जाये, धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पुलिस अधिकारी स्वयं अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करते रहें. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर नजदीकी थाना प्रभारी एवं डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया गया है. सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए, तो होगी कार्रवाई
होली के दौरान सड़क दुर्घटनाएं बहुत होती हैं. ऐसे सड़क हादसों को देखते हुए पूरे जिले में ड्रंक एंड ड्राइव शुरू कर दिया गया है. शाम के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. अत्यधिक नशे में पाए जाने वालों को पकड़कर थाने भेजा जा रहा है. इलाके के डीएसपी और थानेदार के नेतृत्व में शनिवार शाम से ही अभियान शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, पत्नी के साथ खरीदारी कर रहे युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत - Criminals shot one person in Ranchi
यह भी पढ़ें:चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ा महंगा, ट्रेनिंग से गायब 210 निर्वाचनकर्मियों को शो कॉज - Show cause to polling personnel
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव का लेकर झारखंड बिहार सीमा पर माओवादियों के ठिकाने को किया गया चिन्हित, 24 ठिकानों पर पुलिस की खास नजर - Lok Sabha election security