राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशीली दवाओं का अवैध कारोबार: ईडी ने एक आरोपी को बेंगलुरू से पकड़ा, जयपुर कोर्ट में पेश कर लिया पांच दिन के रिमांड पर - Drug trafficking - DRUG TRAFFICKING

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने एक आरोपी को बेंगलुरू से पकड़ा है. उसे जयपुर की विशेष अदालत में पेश कर ईडी ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है.

ईडी ने एक आरोपी को बेंगलुरू से पकड़ा
ईडी ने एक आरोपी को बेंगलुरू से पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 10:28 AM IST

जयपुर.प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध रूप से उत्पादन और बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को बेंगलुरू से हिरासत में लिया है. गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उसे जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से उसे पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर सौंप दिया है. अब जांच एजेंसी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. उससे पूछताछ में नशीली दवाओं के उत्पादन और बिक्री से जुड़े नेटवर्क के बारे में ईडी को अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है.

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ईडी के दिल्ली मुख्यालय की ओर से यह कार्रवाई की गई है. जिसके तहत प्रतिबंधित नशीली टैबलेट (मेथाक्वालोन) के गैर कानूनी उत्पादन और बिक्री के मामले में धनशोधन कानून के तहत कार्रवाई करते हुए प्रेमप्रकाश धनकानी को 10 अप्रैल को बेंगलुरू से पकड़ा गया था. जांच एजेंसी ने उससे जयपुर लाकर गिरफ्तार किया और जयपुर की विशेष अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के उत्पादन और बिक्री से जुड़े गिरोह के बारे में कई अहम खुलासे होने की संभावना है.

पढ़ें: निजी अस्पताल में हो रहा था नशीली दवाओं का कारोबार, बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर - Illegal Drug Trade In Sriganganagar

घर और अन्य ठिकानों पर चलाया तलाशी अभियान :प्रेमप्रकाश की गिरफ्तारी के बाद ईडी की ओर से उसके घर और अन्य ठिकानों पर ईडी की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया है. जिसमें कई अहम सबूत ईडी के हाथ लगने की जानकारी है. जानकारी के अनुसार, मेथाक्वालोन प्रतिबंधित टैबलेट है. जिसका उपयोग मानसिक उपचार में होता है. लेकिन इसका नशे के रूप में भी धड़ल्ले से उपयोग होने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details