चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शुक्रवार को रावतभाटा क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें रोगी वाहन (Ambulence) की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने एक एंबुलेंस से करीब एक करोड़ रुपये का डोडा चूरा पकड़ा. हालांकि, एंबुलेंस चालक एंबुलेंस को छोड़कर अपने साथी सहित भाग निकला.
थाना प्रभारी रायसल सिंह के अनुसार कस्बे के बाजार से एक एंबुलेंस तेजी से निकली. वहां पर पुलिस टीम खड़ी थी. संभवत: पुलिस को देखकर चालक घबरा गया और रोगी वाहन को रफ्तार से ले गया. पुलिस ने शंका के आधार पर एंबुलेंस का पीछा किया. चालक एंबुलेंस को कोटा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर अपने साथी सहित फरार हो गया. पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली, जिसमें डोडा ले भरे प्लास्टिक के 40 कट्टे पाए गए.