राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

OMG ! एंबुलेंस से नशे की तस्करी, 1 करोड़ रुपये से अधिक का डोडा चूरा पकड़ा - Drug Smuggling - DRUG SMUGGLING

Drug Smuggling Through an Ambulance, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का डोडा चूरा पकड़ा है.

Chittorgarh Police Big Action
1 करोड़ रुपये से अधिक का डोडा चूरा पकड़ा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 10:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शुक्रवार को रावतभाटा क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें रोगी वाहन (Ambulence) की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने एक एंबुलेंस से करीब एक करोड़ रुपये का डोडा चूरा पकड़ा. हालांकि, एंबुलेंस चालक एंबुलेंस को छोड़कर अपने साथी सहित भाग निकला.

थाना प्रभारी रायसल सिंह के अनुसार कस्बे के बाजार से एक एंबुलेंस तेजी से निकली. वहां पर पुलिस टीम खड़ी थी. संभवत: पुलिस को देखकर चालक घबरा गया और रोगी वाहन को रफ्तार से ले गया. पुलिस ने शंका के आधार पर एंबुलेंस का पीछा किया. चालक एंबुलेंस को कोटा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर अपने साथी सहित फरार हो गया. पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली, जिसमें डोडा ले भरे प्लास्टिक के 40 कट्टे पाए गए.

पढ़ें :अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस पर छापे में मिला 70 लाख का डोडा चूरा - illegal poppy husk

वजन करने पर डोडा चूरा 850 किलोग्राम निकला, जिसे जब्त कर लिया गया. ब्लैक मार्केट में डोडा चूरा की कीमत करीब 15 लाख रुपये प्रति क्विंटल है. उन्होंने बताया कि कर्रवाई टीम में हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कमलेश बिश्नोई, कांस्टेबल ओमप्रकाश, रमेश और पुष्पेंद्र का विशेष सहयोग रहा. इस कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा अब चालक और उसके सहयोगी का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details