ऋषिकेश:रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. बरामद शराब 14 पेटी है, जो हरियाणा ब्रांड की है. आबकारी विभाग ने शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. कार चालक सहित दो तस्करों के खिलाफ शराब सप्लाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. आबकारी विभाग की टीम ने मामले में अग्रिम जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शादी विवाह और पार्टियों में करते थे सप्लाई - liquor smuggler arrested - LIQUOR SMUGGLER ARRESTED
Two liquor smugglers arrested in Rishikesh ऋषिकेश के रानीपोखरी में हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. ये तस्कर कैंटीन के नाम पर शराब सस्ती दरों पर हरियाणा से मंगवाकर शादी और अन्य कार्यक्रमों में बेच देते थे. शराब तस्करों के पास से 14 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई है.
![हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शादी विवाह और पार्टियों में करते थे सप्लाई - liquor smuggler arrested liquor smugglers arrested in Rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-05-2024/1200-675-21553305-thumbnail-16x9-.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 25, 2024, 7:40 AM IST
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान एक कार को आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से आबकारी विभाग की टीम को 14 पेटी शराब बरामद हुई. ये हरियाणा ब्रांड की शराब निकली. पूछताछ करने पर कार का ड्राइवर और बगल वाली सीट पर बैठा युवक स्पष्ट रूप से कोई भी जवाब नहीं दे पाए. इसलिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब और कार को जब्त कर लिया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि कार चालक की पहचान राकेश निवासी करनाल और सुमित निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कैंटीन के नाम पर शराब सस्ती दरों पर हरियाणा से मंगवाकर शादी और अन्य कार्यक्रमों में बेच देते हैं. इंस्पेक्टर के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है. उत्तराखंड में शराब की कीमतें अधिक होने की वजह से तस्कर सस्ते रेट पर हरियाणा से शराब की तस्करी करते हैं. फिर इस शराब को महंगे दाम पर होटलों के साथ साथ कैंप और शादी पार्टियों में परोसते हैं.
ये भी पढ़ें: शराब की दुकान का विरोध करते समय हाईवे जाम करना पड़ा भारी, 5 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज