राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

11 किलो अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम व 19 लाख नकद सहित आरोपी गिरफ्तार - illegal opium milk and cash seized - ILLEGAL OPIUM MILK AND CASH SEIZED

जैसलमेर पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थ और नकदी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 11 किलो अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम व 19 लाख नकद बरामद किए गए हैं.

drug smuggler arrested with drugs
मादक पदार्थ और नकदी सहित आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 7:25 PM IST

जैसलमेर. जिला पुलिस ने बुधवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 11.05 किलो अफीम का दूध और 630 ग्राम अफीम जब्त की है. मादक पदार्थ, नगदी व वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार डीसीआरबी प्रभारी भीमराव सिंह को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में कार्रवाई की गई. आरोपी गोमाराम पुत्र करनाराम जाट निवासी रातडिया पुलिस थाना भणियाणा के कब्जे से कुल 11 किलो 5 ग्राम अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम जब्त की गई. अफीम के दूध के लेन-देन के 19 लाख रुपए भी जब्त किए गए. मामले में उपयोग में लाए गए वाहन को भी जब्त किया गया.

पढ़ें:मादक पदार्थ तस्करी के लिए कार में बना रखा था विशेष चैंबर, 20 लाख का अफीम दूध बरामद - Opium Milk Worth Rs 20 Lakh Seized

मुल्जिम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पुलिस थाना भणियाणा में प्रकरण दर्ज किया गया. इस पूरी कार्रवाई में विशेष भूमिका डीसीआरबी टीम की रही. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जैसलमेर में कहीं पर भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद-फरोख्त के संबंध में कोई भी सूचना हो, तो तत्काल अवगत करवाएं. सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी. जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details