फिल्मी स्टाइल में ड्रग सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार, शहर में फैला रखा था नशे का जाल - Drug smuggler arrested in Raipur
रायपुर में फिल्मी स्टाइल में ड्रग की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनका मुख्य सरगना पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था. फिलाहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
रायपुर: रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत पुलिस ने फिल्मी किरदारों का नाम रखकर नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को तीनों को गिरफ्तार किया है. सरगना का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने सोमवार को आयुष अग्रवाल के राइट हैंड शुभम सोनी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ड्रग सहित कुल 6 लाख का सामान जब्त किया है.
हिमाचल से मंगाते थे ड्रग्स: इस बारे में शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि कुछ दिनों पहले खमारडीह थाना अंतर्गत पुलिस ने आयुष अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. आयुष अग्रवाल के साथ काम करने के दौरान आरोपी शुभम सोनी ड्रग पेडलर और यूजर्स से जुड़ा हुआ था. ये सभी हिमाचल प्रदेश के मनाली से ड्रग्स मंगाते थे. आरोपी शुभम साहू साक्ष्य छुपाने और माल को खपाने के उद्देश्य से खास तरीके से व्हाट्सअप ग्रूप बना रखा था. आरोपी शुभम सोनी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपने साथ एक पिस्टल भी रखा हुआ था.
टिकरापारा पुलिस ने कमल विहार सेक्टर 4 के चौक क्रमांक 4 ऑक्सीजोन के पास एक सदस्य को ग्राहक बनाकर आरोपी शुभम सोनी के पास ड्रग्स खरीदने के लिए भेजा था. पुलिस टीम को उसके पास पिस्तौल रखे होने की सूचना भी मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर शुभम सोनी को ड्रग्स की डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. शुभम सोनी पहले भी नारकोटिक एक्ट के केस में जेल जा चुका है. पूर्व में पकड़े गए आरोपी आयुष अग्रवाल के बाद शुभम सोनी अपने साथी अभिषेक साहू और लोकेश अग्रवाल के साथ मिलकर एमडीएम की सप्लाई करता था. -लखन पटले, शहर एडिशनल एसपी
6 लाख का सामान बरामद:पुलिस की मानें तो इन तीन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार पैकेट चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल, 100 प्लास्टिक कैप्सूल कवर और नगदी रकम सहित दो स्मार्टफोन और एक पिस्तौल बरामद किया है. सभी की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 23 बी नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह की ओर से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसे पुलिस ने निजात अभियान का नाम दिया है. इसके तहत लगातार पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.