हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने की शिकायत पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की. छापेमारी में क्लीनिक और मेडिकल स्टोर में भारी अनियमिताएं पाई गई. जिसके बाद पांच क्लीनिक और 3 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई किया है.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से चल रहे क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान उनके साथ ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, एसीएमओ स्वेता भंडारी मौजूद रहे. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया लगातार आ रही शिकायतों के चलते बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां अवैध रूप से चल रहे पांच क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मेडिकल स्टोर की जांच की गई है. वहां अनियमिताएं पाए जाने और प्रतिबंधित दवाइयां बेचते हुए पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.